12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले प्रयास में क्रैक करें JEE Main Exam, जानें बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स

JEE Main Exam Tips: जेईई मेन एग्जाम में सफलता पाने के लिए केवल लंबे समय तक पढ़ाई करना ही नहीं , बल्कि सही रणनीति, स्मार्ट तैयारी और लगातार प्रैक्टिस भी जरूरी है. सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की समझ, टाइम मैनेजमेंट, मॉक टेस्ट और रिवीजन से कोई भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास कर सकता है. ऐसे में यहां जेईई मेन की तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स बताए गए हैं.

JEE Main Exam Tips: जेईई मेन देश की सबसे कठिन और पॉपुलर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में से एक है. इस एग्जाम के जरिए IIT, NIT, IIIT और दूसरे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं. इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि स्मार्ट तैयारी और सही ट्रिक्स भी जरूरी होते है. इस आर्टिकल में JEE Main एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स और ट्रिक्स बताए गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि JEE Main परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें.

JEE Main एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की समझ

जेईई मेन परीक्षा में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स से क्वेश्चन पूछे जाते हैं. एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होती है. इसमें MCQ और न्यूमेरिकल वैल्यू वाले क्वेश्चन शामिल होते हैं. सबसे पहले पूरे सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझ लेना चाहिए. हमेशा बार-बार पूछे जाने वाले चैप्टर पहले तैयार करें और ज्यादा वेटेज वाले टॉपिक्स पर फोकस करें. नेगेटिव मार्किंग होने के कारण सिलेबस और पैटर्न की समझ बहुत जरूरी होती है.

JEE Main Exam Tips: सही स्टडी प्लान बनाएं

JEE Main एग्जाम की तैयारी के लिए बैलेन्स्ड और प्रैक्टिकल स्टडी प्लान बेहद जरूरी है. हार्ड टॉपिक्स को ज्यादा टाइम दें. रोजाना 6-8 घंटे पढ़ना चाहिए. तीनों सब्जेक्ट्स (फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स) को बराबर समय देकर पढ़ें. नियमित पढ़ाई से कॉन्सेप्ट मजबूत होते हैं.

JEE Main में क्या है 60-30-10 की स्ट्रेटजी?

जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए 60-30-10 की स्ट्रेटजी काफी मशहूर है. इस स्ट्रेटजी में स्टूडेंट अपना 60% टाइम हार्ड टॉपिक्स में, 30% टाइम एवरेज टॉपिक्स में और 10% समय रिवीजन में देना चाहिए. इस ट्रिक से स्कोर अच्छा बना रहेगा और रिस्क कम होता है.

टाइम मैनेजमेंट

टाइम मैनेजमेंट करना हर परीक्षा के लिए इम्पॉर्टेन्ट होता है. JEE Main एग्जाम में सफलता का एक बड़ा कारण टाइम मैनेजमेंट है. कई स्टूडेंट्स सिलेबस जानते हुए भी समय की कमी के कारण पूरे क्वेश्चन को नहीं बना पाते हैं. एग्जाम में एक सवाल को 1-1.5 मिनट ही दें. अगर सवाल न बने तो दूसरे सवाल को सॉल्व करना चाहिए.

मॉक टेस्ट और रिवीजन

JEE Main एग्जाम में अच्छी रैंक पाने के लिए सिर्फ सिलेबस पूरा करना ही काफी नहीं है. मॉक टेस्ट और रिवीजन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है. मॉक टेस्ट देने से एग्जाम पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट की सही समझ आती है. मॉक टेस्ट से स्पीड और accuracy सही होने लगती है और गलतियों की पहचाना जा सकता है. रिवीजन करने के लिए शॉर्ट नोट्स और फॉर्मूला शीट का उपयोग करना चाहिए.

NCERT बुक्स से पढ़ें

JEE Main की तैयारी (JEE Main Exam Tips) में एनसीईआरटी बुक्स सबसे अहम मानी जाती है. कैमिस्ट्री में NCERT से सीधे सवाल पूछे जाते हैं. फिजिक्स और मैथ्स में भी बेस मजबूत करने के लिए एनसीईआरटी बुक्स जरूरी होती है. हमेशा पहले एनसीईआरटी से पढ़ें, उसके बाद ही कोई दूसरे बुक्स की हेल्प लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : पहले प्रयास में क्रैक करें CTET Exam 2025, देखें सही स्ट्रैटजी और एग्जाम पैटर्न

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel