Sun Transit 2026: साल 2025 अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही नया साल 2026 शुरू होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी 2026 को एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन सूर्य पूर्वाषाढ़ नक्षत्र के द्वितीय चरण में प्रवेश करेंगे. इससे पहले सूर्य इसी नक्षत्र में शुक्र के साथ संयोग बना चुके हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा के अनुसार यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है और कई मामलों में रुका हुआ धन, करियर में लाभ और नए अवसर लेकर आने वाला है.
वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय बेहद लाभकारी रहेगा. सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन से करियर, नौकरी और व्यापार में नए अवसर पैदा होंगे. कहीं अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. कार्यस्थल पर सहयोगियों का समर्थन मिलेगा और आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. पिता या वरिष्ठजनों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए समय अनुकूल है और गुप्त स्रोतों से भी धन लाभ के संकेत हैं.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. नौकरीपेशा लोगों को नई जॉब ऑफर या प्रमोशन-इन्क्रीमेंट की संभावना है. नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा और पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे. स्वास्थ्य के मामले में राहत मिलने की संभावना है. पुराने रोगों से छुटकारा और बीमारियों पर होने वाले खर्च में कमी के योग बन रहे हैं. भाग्य का पूरा सहयोग मिलने वाला है, जिससे कैरियर संबंधी अहम फैसले आत्मविश्वास के साथ लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, साल 2026 में किन राशियों पर बरसेगा पैसा, क्या आपकी राशि भी है इस लिस्ट में…
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह समय शुभ माना जा रहा है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और करियर में ऊंची उड़ान भरने के अवसर मिलेंगे. व्यापार में अचानक लाभ के योग हैं. भविष्य से जुड़े बड़े निर्णय लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें. व्यक्तित्व में निखार आएगा और रचनात्मक क्षेत्रों में रुचि बढ़ेगी. क्रिएटिव फील्ड में कार्यरत लोग इस समय का पूरा लाभ उठा सकते हैं.
इस प्रकार, साल 2026 का पहला दिन कुछ राशियों के लिए भाग्य और संपन्नता का संकेत लेकर आ रहा है. सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन नए अवसर और सफलता का मार्ग खोलने वाला है.

