Patna News: पटना में रहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. पटना के नालों का पानी अब घर में घुसने से पहले ही अलार्म बज जाएगा. दरअसल, पटना के 9 संप हाउस के वाटर लेवल की रियल टाइम में मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए नालों में CCTV और सेंसर लगाई गई है. इसे सीधे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से जोड़ा गया है. इसका उद्घाटन मंगलवार (20 मई) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वहीं, सीएम बुडको के अंतर्गत 1327 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
CCTV से संप हाउस की 24 घंटे होगी निगरानी
इस सिस्टम से संप हाउस में पानी का लेवल बढ़ते ही ऑटोमैटिक पंप (मोटर) चालू हो जाएगी. जिसके बाद वह पानी को बाहर निकाल देगी. CCTV लगने से संप हाउस की 24 घंटे निगरानी भी होगी. इस प्रणाली के तहत 9 पंपिंग स्टेशन में वाटर लेवल सेंसर तापमान और वाइब्रेशन सेंसर इंस्टॉल किया गया है.
जलस्तर को नियंत्रित करेगा सेंसर
इन सेंसरों के माध्यम से पानी के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. इसकी सहायता से पंपिंग सिस्टम को सही समय पर चालू करने और जल जमाव की समस्या से बचने में सहायता मिलेगी. इसके साथ ही इस पूरे सिस्टम को इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से मॉनिटर किया गया है.
IIT दिल्ली की मदद से पुरा हुआ कार्य
बुडको के एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी के तहत ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को आईसीसीसी से जोड़ा गया है. इस प्रोजेक्ट को IIT दिल्ली के साथ मिलकर पूरा किया गया है. मानसून के समय जलजमाव की स्थिति में यह काफी इफेक्टिव होगा. यह लगभग 8 करोड़ की परियोजना है. बुडको के अंतर्गत 1300 से अधिक योजनाओं की प्रशानिक स्वीकृति दी गई है. इसकी निविदा करके वर्क ऑर्डर भी लगभग योजनाओं में भेज दिया गया है. कल इसका शिलान्यास संभावित है.
मोबाइल फोन पर आएगा अलर्ट
जलस्तर की निगरानी करने के लिए यह प्रणाली ऑटोमेटेड अलर्ट भेजेगी. यदि पानी का स्तर निर्धारित सीमा से ऊपर जाता है तो ये अलर्ट मोबाइल फोन पर भी भेजे जाएंगे जिससे तकनीकी टीम को तुरंत सूचित किया जा सके और पम्पिंग स्टेशनों की जल्दी और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राज्य में 410 जगह होगा सड़कों का निर्माण
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के उत्तरी और दक्षिणी बिहार में कल 1327 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इसमें सड़क, नाला, नाला सह सड़क निर्माण, पार्क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और अन्य विकास की योजनाओं को शामिल किया गया है. पूरी परियोजना की लागत 1002 करोड़ है. इसके तहत 499 करोड़ दक्षिण बिहार और 503 करोड़ उत्तर बिहार में खर्च किए जाएंगे. इसके अंतर्गत पूरे बिहार में 410 जगह सड़क निर्माण, 181 जगह नाला निर्माण, 532 जगह सड़क सह नाला निर्माण, 18 जगह पार्क निर्माण होगी. वहीं, 82 जगह पर स्ट्रीट लाईट लगेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: पप्पू सिंह बने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान