Patna Metro: पटना मेट्रो का ट्रायल 2 सितंबर से शुरू हो सकता है. जल्द ही लोगों का इंतजार खत्म हो सकता है. चर्चा है कि सितंबर महीने में ही पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं. दरअसल, पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के सामने बने मेट्रो डिपो में बिजली का 132 केवी स्विच स्टेशन शुक्रवार को चार्ज हो गया.
पहले 800 मीटर के ट्रैक पर ट्रेन का ट्रायल
जिसके बाद पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और डीएमआरसी के अधिकारियों द्वारा अनुमान लगाया गया है कि, 2 सितंबर से ट्रायल शुरू हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक, ट्रायल के दौरान सबसे पहले ट्रेन को डिपो के अंदर 800 मीटर के ट्रैक पर चलाया जाएगा. अच्छे से यहां पर जांच की जाएगी. साथ इस दौरान कोई भी तकनीकी गड़बड़ी होगी तो उसे दूर किया जा सकेगा.
एलिवेटेड ट्रैक पर नहीं चलेगी ट्रेन
वहीं, अभी एलिवेटेड ट्रैक पर ट्रेन को नहीं चलाया जाएगा. डिपो में बिजली के रिसीविंग स्टेशन में 30-30 एमवीए के चार पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं. जिनमें से दो पावर ट्रांसफॉर्मर 132 केवी की ट्रांसमिशन लाइन को 33 केवी में बदला जायेगा. जहां से अलग-अलग स्टेशनों पर लगे विशेष डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर को सप्लाई दी जाएगी.
मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक परिचालन
इसके अलावा इन विशेष ट्रांसफॉर्मर से 440 वोल्ट पर एसी, एक्सलेटर, लिफ्ट के साथ ही अन्य इलेक्ट्रिक मशीन चलेगी. वहीं, दो पावर ट्रांसफॉर्मर 132 केवी की लाइन को 25 केवी में बदलेंगे. जिससे मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. पहले फेज में पटना के मलाही पकड़ी से न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक परिचालन किया जाएगा.
पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में बिहार आने का संभावित कार्यक्रम है. इसी दौरान मेट्रो का उद्घाटन कराने की तैयारी की जा रही है. पिछले दिनों पटना मेट्रो की बोगियों का नया लुक भी सामने आया था.
पटना मेट्रो का नया लुक
इसके नए लुक में बोगियां केसरिया रंग की दिख रही हैं. इसकी बाहरी दीवारों पर मधुबनी पेटिंग से खूबसूरत नक्काशी भी की गई है. इसके अलावा मेट्रो की बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप, नालंदा खंडहर समेत बिहार की कई अन्य ऐतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ी सुंदर पेटिंग की गई है.
Also Read: Bihar Train: ट्रेनों में पैसेंजर्स को इस तरह पता चलेगा खाना कब और कहां हुआ पैक, हो गई शुरूआत

