22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro:पटना मेट्रो साइन बोर्ड पर स्पेलिंग की गलतियां, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

Patna Metro: बुलेट ट्रेन की स्पीड से पटरी पर चढ़ रही पटना मेट्रो उद्घाटन से पहले ही ट्रोल हो गई. वजह – स्टेशन बोर्डों पर ऐसी स्पेलिंग मिस्टेक्स, जिन्हें देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे.

Patna Metro: पटना मेट्रो का काम इन दिनों जोरों पर है. इसी महीने उद्घाटन की तैयारी है और ट्रायल रन भी चल रहे हैं. लेकिन तेजी में काम करने की हड़बड़ी का नतीजा अब सामने आने लगा है. मेट्रो स्टेशनों पर लगाए गए सूचना बोर्डों की गलतियों ने पूरी परियोजना को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बना दिया है. हिंदी और अंग्रेजी – दोनों भाषाओं में गलतियाँ पकड़ ली गई हैं और अब इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

पटना मेट्रो लंबे समय से लोगों की उम्मीदों और ट्रैफिक से राहत के सपनों का हिस्सा रही है. सरकार हर हाल में इसका उद्घाटन सितंबर में कराने की कोशिश में है. इसलिए प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम दिन-रात किया जा रहा है. लेकिन जल्दबाजी में की गई लापरवाही अब मजाक बनती जा रही है.

“पटना विज्ञापन महाविद्यालय” और “Patna Juction”

दरभंगा हाउस के पास स्थित पटना साइंस कॉलेज का नाम पटना मेट्रो के एक बोर्ड पर “पटना विज्ञापन महाविद्यालय” लिख दिया गया. अंग्रेजी में भी ‘College’ की जगह ‘Collage’ छप गया.यही नहीं, पटना जंक्शन को ‘Patna Juction’ और पाटलिपुत्र को ‘Patlipura’ लिख देने जैसी गलतियां सामने आई हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उद्घाटन की हड़बड़ी में बिना प्रूफरीडिंग के ये बोर्ड लगा दिए गए. अब यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होकर बिहार को अंग्रेजी मजाक का नया कारण बना रही हैं. ट्रोलिंग इतनी बढ़ गई है कि उद्घाटन से पहले ही पटना मेट्रो की छवि पर सवाल उठने लगे हैं.

Patna Metro 4
Patna metro: स्टेशन बोर्डों पर ऐसी स्पेलिंग मिस्टेक्स

बिहार और अंग्रेजी: बार-बार क्यों बनता है मजाक?

यह पहली बार नहीं है जब बिहार स्पेलिंग मिस्टेक्स को लेकर चर्चा में आया है. अक्सर सार्वजनिक स्थानों, होर्डिंग्स और सरकारी बोर्डों पर ऐसी गलतियां दिखती हैं. कई बार ये अनुवाद की गलतियों से पैदा होती हैं, तो कई बार लापरवाही का नतीजा होती हैं.

शिक्षा का बड़ा केंद्र होने के बावजूद बिहार की अंग्रेजी कमजोर बताकर ट्रोल करना सोशल मीडिया का आम ट्रेंड है. अब पटना मेट्रो की गलती ने इस इमेज को और हवा दे दी है.

Patna Metro 3 1
Patna metro: स्टेशन बोर्डों पर ऐसी स्पेलिंग मिस्टेक्स

ट्रोलिंग के बीच प्रशासन की चुप्पी

मेट्रो प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, खबर है कि उद्घाटन से पहले सभी साइन बोर्ड दोबारा जांचे और बदले जाएंगे. अधिकारियों का मानना है कि ये गलतियां वेंडर की ओर से हुई हैं और इन्हें तुरंत सुधार लिया जाएगा.

पटना मेट्रो बिहार की पहली मेट्रो परियोजना है. इसे लेकर आम जनता में उत्साह है. लेकिन उद्घाटन से पहले हुई ये लापरवाही प्रशासन की छवि धूमिल कर रही है. एक तरफ लोग मेट्रो को स्मार्ट सिटी की पहचान मान रहे हैं, दूसरी ओर स्पेलिंग मिस्टेक्स की वजह से यह हंसी का कारण बन रही है.

Also Read: Pitru Paksha 2025: गयाजी में उमड़े देश-विदेश से श्रद्धालु, 5500 पुलिस बल और ड्रोन से हाईटेक सुरक्षा

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel