Patna Metro: पटना मेट्रो में सफर का इंतजार अगले महीने यानी सितंबर में खत्म हो सकता है. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से अपडेट जारी किया गया है. जिसके मुताबिक सितंबर महीने के तीसरे या फिर चौथे हफ्ते में पटरियों पर मेट्रो के दौड़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.
निर्माण कार्यों को लेकर अपडेट
PMRCL की तरफ से दिए गए जानकारी के मुताबिक, पटना के लोगों का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है और उनका इंतजार सार्थक होने वाला है. निर्माण कार्यों को लेकर बताया गया कि एफपी डिपो में कठोर VI परीक्षण और बाड़ लगाने का काम स्थायित्व और सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है. भूतनाथ स्टेशन पर, वर्ल्ड क्लास यात्री सुविधाओं के लिए प्लेटफॉर्म केबल ट्रे लगाने का काम चल रहा है.
ODU पेडेस्टल शटरिंग का काम पूरा
PMRCL द्वारा यह भी बताया गया कि एडमिन बिल्डिंग में ODU पेडेस्टल शटरिंग का काम पूरा हो गया है. ODU पेडेस्टल शटरिंग के जरिये इस खास परियोजना के कमांड सेंटर को और भी मजबूती मिलेगी. परीक्षण से लेकर बाड़ लगाने और शटरिंग से लेकर केबल बिछाने तक हर काम को बारिकी से किया जा रहा है. आज जो सिर्फ तार, बाड़ और शटरिंग जैसा दिखता है वह जल्द ही स्टेशन के रूप में दिखेगा.
सितंबर में पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
PMRCL की तरफ से पटना के लोगों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देने का वादा किया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर महीने में फिर से बिहार आने वाले हैं. हालांकि, अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दूरी तरफ चर्चा है कि इस दौरान पीएम मोदी पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं. दरअसल, पटना मेट्रो का उद्घाटन 15 अगस्त को ही होने वाला था लेकिन काम समय पर पूरा नहीं होने के कारण डेट आगे बढ़ाया गया. ऐसे में अब सितंबर में उद्घाटन की उम्मीद जताई जा रही है.
Also Read: Patna Police News: बदल गए IG-SSP और थानेदारों के मोबाइल नंबर, देखें पूरी लिस्ट

