13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: 15 रु से 60 रु तक हो सकता है पटना मेट्रो का किराया

Patna Metro: आगामी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन से पटना मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी. दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया जहां 10 रुपए है, वहीं पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपए तय किया गया है.

Patna Metro: पटना की सड़कों पर अब भीड़ नहीं मेट्रो दौड़ेगी. पटना राजधानीवासियों को पहली मेट्रो सेवा मिलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पहले चरण में मेट्रो कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक चलाई जाएगी. यह दूरी 3 किलोमीटर से अधिक है, राजधानी पटना में मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच तीन कोच वाली मेट्रो की पहली लाइन दौड़ने के लिए तैयार है.

पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आगामी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन से पटना मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. मेट्रो ट्रेन के कोच (डिब्बे) पटना पहुंच चुके हैं. मेट्रों पटरी पर मेट्रों का ट्रायल हो चुका है अब उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही है. इस बीच पटना मेट्रो के किराये को लेकर भी अपडेट सामने आ है.

पटना मेट्रों का किराया 15 रु से 60 रु

15 अगस्त से राजधानी में शुरू होनेवाली मेट्रों ट्रेन के लिए किराया फिलहाल तय नहीं है. लेकिन, निर्माण एजेंसी डीएमआरसी का मानना है कि किराया दिल्ली और पुणे मेट्रो के करीब हो सकता है. न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम 60 रुपये होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसमें कम दूरी पर ज्यादा किराया और लंबी दूरी पर कम किराया का फॉर्मूला लागू होगा.

सरकार जल्द फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अंतिम दर तय करेगी. दिल्ली मेट्रो में शुरुआती दो किमी के लिए किराया 10 रुपये और पुणे में भी शुरुआती किराया10 रुपये से शुरू होता है.वहीं पटना में अगर न्यूनतम किराया 15 रुपये होगा, तो शुरुआती सफर महंगा साबित होगा.

वहीं,आठ से 16 किमी की दूरी पर यदि 60 रुपये का अधिकतम किराया तय होता है, तो यह दिल्ली और पुणे की तुलना में लंबी दूरी के लिहाज से सस्ता माना जा सकता है. जानकारों के अनुसार 3-6 किमी दूरी पर संभावित किराया 30 रुपये, 6-8 किमी पर 45 रुपये तक हो सकता है.

पटना मेट्रों सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी

15 अगस्त से पटना मेट्रो की शुरुआत तीन कोच वाली ट्रेन से हो जाएगी. जिसमें एक बार में 150 यात्री बैठ सकेंगे. वहीं भविष्य में जरूरत के अनुसार कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकेगी.

PMRC ने मेट्रो की समयसारिणी तय कर ली है. जानकारी के मुताबिक,मेट्रो सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक ही चलेगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो का संचालन सुबह 05 बजे से रात 11 बजे तक ही होता है.

Also Read: पटना की पहली मेट्रो इन स्टेशनों के बीच चलेगी, अगले महीने सीएम नीतीश की मौजूदगी में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन…

Patna Metro : 200 करोड़ की लागत से बनेगा पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel