21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: पटना के भूतनाथ में बनेगा फुट ओवरब्रिज, तीन मेट्रो स्टेशनों पर तैनात होंगे 18 ट्रैफिक पुलिस

Patna Metro: पटना मेट्रो का ट्रायल किया जा रहा है. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो रहे हैं. भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा ताकि लोगों को एक तरफ से दूसरे तरफ पार करने में आसानी होगी. इसके साथ ही तीन मेट्रो स्टेशनों पर 18 ट्रैफिक पुलिस भी तैनात किए जायेंगे.

Patna Metro: पटना में मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो रहे हैं. इसी महीने मेट्रो का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही अब भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज भी बनाया जायेगा, ताकि यात्री बाइपास का इस्तेमाल ना कर फुटओवर ब्रिज से इस पार से उस पार हो सकें. फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए सामान भी आ चुका है, जिसके बाद ब्रिज जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा.

तीन स्टेशनों पर 18 ट्रैफिक पुलिस

तीनों मेट्रो स्टेशनों के पास ट्रैफिक संचालन में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि तीनों मेट्रो स्टेशनों के पास 6 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और 12 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा मेट्रो की ओर से वॉलेंटियर और मार्शल भी मांगा गया है, जो तैनात रहेंगे.

अवैध ऑटो स्टैंड से बढ़ेगी समस्या

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि तीनों मेट्रो स्टेशनों के इलाके वाले थानों की पुलिस वहां पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा जीरो माइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के पास अवैध ऑटो स्टैंड की समस्या हो जायेगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि मेट्रो स्टेशन के बाहर ऑटो लगाकर सड़क जाम की समस्या को कड़ाई से निपटा जायेगा.

सर्विसलेन पर बालू लदे ट्रैक्टरों के परिचालन से परेशानी

मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद सबसे बड़ी चुनौती मेट्रो स्टेशन के पास सर्विसलेन पर बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन है. मेट्रो स्टेशन शुरू होते ही राहगीरों का दबाव बढ़ जायेगा. काफी संख्या में लोग स्टेशन से आयेंगे और जायेंगे. इस दौरान वहां पर बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन और सड़कों पर बालू फैलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

क्या बोले ट्रैफिक एसपी?

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि मेट्रो के अधिकारियों से बातचीत की गयी है. जहां पूरा काम हो चुका है वहां पूरी तरह से साफ-सफाई करने को कहा गया है. निर्माण सामग्री हटाने को कहा गया है.

रात में हुआ मेट्रो का डाइनेमिक ट्रायल

पटना मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर पर दूसरे दिन भी ट्रॉयल किया गया. सोमवार को सेफ्टी ट्रॉयल के बाद इंट्रीग्रेशन टेस्ट और डाइनेमिक ट्रॉयल किया गया. जानकारी के अनुसार अगले सात दिनों तक इस तरह का ट्रॉयल किया जाना है. इसके बाद सितंबर के अंतिम सप्ताह में मेट्रो का उ‌द्घाटन होगा. रविवार को भी मेट्रो का आईएसबीटी स्टेशन से भूतनाथ स्टेशन तक सेफ्टी ट्रॉयल के तहत 3.5 किलोमीटर का सेफ्टी ट्रॉयल किया गया था.

Also Read: Bihar News: पटना में गुरुद्वारे को RDX से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel