Bihar News: पटना साहिब गुरुद्वारे को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधन और श्रद्धालु दहशत में आ गए. एक संदिग्ध मेल गुरुद्वारा के आधिकारिक ईमेल पर आया. उसमें दावा किया गया कि लंगर हॉल में आरडीएक्स रखा गया है. मेल पढ़ते ही गुरुद्वारे की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.
क्या लिखा था मेल में?
जानकारी के मुताबिक, पटना साहिब गुरुद्वारा को मिले धमकी भरे मेल में लिखा गया था कि विस्फोट से पहले वीवीआईपी और कर्मचारियों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाए. इसके साथ ही मेल भेजने वाले ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, आईएसआई जिंदाबाद’ के साथ अन्य कई बातें लिखी थी, जिसे पढ़ते ही हड़कंप मच गया.
गुरूद्वारे के चारों तरफ सख्त पहरा
दूसरी तरफ इस सूचना पर गुरुद्वारे के आस-पास के इलाकों में भी अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में धमकी भरे मेल की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जल्दबाजी में चौक थाना की पुलिस, वरीय अधिकारी, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीम गुरुद्वारा पहुंची. पूरे गुरुद्वारा परिसर को घेर लिया गया और चारों तरफ से सख्त पहरा लगा दिया गया. बम स्क्वाड की टीम ने तलाशी लेना शुरू कर दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस दौरान गुरुद्वारे में मौजूद श्रद्धालुओं को भी बाहर निकालने की व्यवस्था की गई. दरअसल, पटना साहिब गुरुद्वारा सिख समुदाय का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यहां सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में गुरुद्वारे को बम से उड़ाने की सूचना पर प्रबंधन की चिंता बढ़ गई और पूरे मामले की गहनता से जांच की गई. साइबर सेल में भी धमकी वाला मेल दे दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस मेल की सत्यता और यह पता लगा रही कि इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है.
Also Read: Bihar Crime News: पूर्णिया में भाई ने सगी बहन को उतारा मौत के घाट, दागी दो गोलियां

