7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: पूर्णिया में भाई ने सगी बहन को उतारा मौत के घाट, दागी दो गोलियां

Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले में भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार देर शाम की है. भाई और बहन के बीच कोई आपसी विवाद की बात कही जा रही. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Bihar Crime News: बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां आपसी विवाद में भाई ने अपनी ही सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की देर शाम मधुबनी बाजार में सुधीर केसरी के घर पर हुई. मृतका 27 साल की छोटी कुमारी है, जो सुधीर केसरी की बेटी थी.

घटना के बारे में पिता ने क्या बताया?

घटना के संबंध में पिता सुधीर केसरी ने बताया कि वह अपने छोटे लड़के के साथ मधुबनी बाजार में अपने दुकान पर थे. दुकान बंद कर वह घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी घायल होकर घर के फर्श पर पड़ी हुई थी. इस दौरान पता चला कि उनके बड़े बेटे विक्रम केसरी अपनी ही बहन छोटी को गोली मारकर फरार हो गया है.

भाई का बहन से अक्सर रहता था विवाद

किसी तरह आनन-फानन में घायल बेटी को इलाज के लिए जीएमसीएच लाया. काफी मशक्कत के बाद भी डॉक्टर उसे नहीं बचा पाएं. पिता ने बताया कि विक्रम से छोटी कुमारी का अक्सर विवाद चलता था. घटना की सूचना के बाद मधुबनी थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतका के पिता से गहन पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका चार बहन और दो भाई में सबसे छोटी थी.

भाई का कुछ अपराधियों से है संबंध

बताया जा रहा है कि मृतका के भाई का कुछ अपराधियों से संबंध है. विक्रम के पास पिस्तौल कहां से आया या फिर किस अपराधी ने उसे हथियार दिये, इसका पता पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है. मृतका को पीठ और बाहों में गोली मारी गई है. उसके शरीर पर भी जख्म के कई निशान देखे गये हैं. भाई और बहन के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था, पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Also Read: Bihar News: बिहार के इस जिले को नए बाइपास और बस स्टैंड की सौगात, अब जाम की झंझट से मिलेगा छुटकारा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel