16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जितिया के दिन दो बेटे की मौत, पटना–गया रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, मां बेहोश, पिता बदहवास

Patna Accident: पटना–गया रोड पर रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाले हादसे में स्कूटी सवार दो किशोरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान वैभव राज और सूरज कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

Patna Accident, अजीत कुमार: पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के बंडोह मोड़ के पास रविवार दोपहर बाद हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव टैंकर के पहियों तले बुरी तरह कुचल गए और पहचान मुश्किल हो रही थी. मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल और गौरीचक थाना पहुंचे.

मृतकों की पहचान ट्रैफिक थाना में तैनात बाली गांव निवासी सिपाही सतीश कुमार के 17 वर्षीय पुत्र वैभव राज और जहानाबाद निवासी 18 वर्षीय सूरज कुमार पिता धनंजय शर्मा के रूप में हुई है. सूरज अपने मौसा रामप्रवेश सिंह के घर रहकर पढ़ाई करता था. दोनों लड़के एक साथ पढ़ने जाते थे.

स्कूटी के परखच्चे उड़ गए

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में मसौढ़ी से पटना की ओर तेज रफ्तार से जा रहे टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सीधे टैंकर के नीचे आ गए. टैंकर धक्का मारने के बाद मौके से भाग गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने वायरलेस के जरिए संदेश भेजा. गोपालपुर थाना पुलिस ने संपतचक क्षेत्र में टैंकर को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लिया.

लग गया लंबा जाम

हादसे के बाद दोनों शव और क्षतिग्रस्त स्कूटी हाईवे पर पड़ी रही, जिससे पटना–गया रोड पर लंबा जाम लग गया. कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी और यात्री घंटों परेशान रहे. घटना स्थल पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने पुलिस और प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश जताया और काफी देर तक शवों को हटाने नहीं दिया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बेटे की लंबी उम्र के लिए मां ने रखा था व्रत

मातम का दृश्य और भी मार्मिक तब बना जब वैभव राज की मां ने उसी दिन बेटे की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए जितिया व्रत रखा था. जैसे ही हादसे की खबर परिवार तक पहुंची, मां बेहोश हो गईं. पिता सतीश कुमार पटना में ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं. उन्होंने रोते-बिलखते बताया कि वैभव राज अपने दोस्त सूरज कुमार के साथ कपड़ा लाने जा रहा था.

वैभव राज दो भाइयों में बड़ा था. रामप्रवेश सिंह भी पूरी तरह टूट चुके थे और बार-बार पूछ रहे थे कि आखिर उनकी क्या गलती थी कि दोनों लड़कों की जान चली गई. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

लोगों ने प्रशासन से की ये मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की कि पटना–गया रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जाए और सड़क सुरक्षा के ठोस कदम उठाए जाएं. लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति सही है, लेकिन तेज रफ्तार और भारी वाहनों के कारण हादसे लगातार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: NDA Seat Sharing: जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान, बोले- ऐसा नहीं हुआ तो अकेले 100 सीटों पर लड़ेंगे

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel