बिहार में कोरोना अब अपना पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में ही लगातार कोविड के मामले मिल रहे हैं. आधा दर्जन से अधिक कोविड मरीज पिछले दिनों मिले तो एक्टिव केस की संख्या 15 पहुंच गयी थी. अब तीन कोरोना मरीज बीते 24 घंटे के अंदर और मिल गए हैं जिससे अब जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या एक दर्जन के करीब हो चुकी है. अस्पतालों में इलाज कराने आ रहे मरीजों में जांच के दौरान कोरोना की पुष्टि अधिक हो रही है.
पटना में कोरोना के मामले
पटना में तीन कोविड मरीज और मिले. तीनों मरीज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में इलाज कराने आए थे. जांच के बाद इन मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई. अब जिले में कोरोना के 23 से अधिक केस हो चुके हैं.
ALSO READ: Bihar Rain: बिहार में मानसून की बारिश कब से होगी? जानिए पूरे जून महीने कैसा रहेगा मौसम
NMCH में अबतक सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले
पटना में अतक जितने मामले सामने आए उनके अधिक मरीज NMCH में ही मिले हैं. एनएमसीएच में आठ कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जबकि एम्स में पांच और सरल पैथोलॉजी में 6 मरीज मिले हैं. लाल पैथोलॉजी में अबतक चार मरीज जांच के दौरान कोविड पॉजिटिव मिले.