Patna News: राजधानी के ऐतिहासिक कांग्रेस मैदान को अब नये रूप में शहरवासियों को समर्पित किया जायेगा. इसके रिनोवेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. कदमकुआं स्थित इस मैदान की दीवारों की मरम्मत के साथ-साथ, परिसर में कई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. रिनोवेशन के तहत मैदान में ग्रिल वर्क की व्यवस्था की जाएगी और जल निकासी की समस्याओं के समाधान के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा. मानसून में जलजमाव की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे मॉर्निंग वॉकरों को टहलने और बच्चों को खेलने दिक्कत नहीं होगी.
इसके अलावा, परिसर में अंधेरे को दूर करने के लिए हाइ मास्ट लाइट्स लगाए जाएंगे, ताकि लोग रात में भी यहां आकर घूम सकें. वहीं पार्क में गार्ड की भी सुविधा रहेगी. निर्माण कार्य बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) के मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत कराया जा जायेगा. इसमें करीब 64.72 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नारियल वेस्ट से रोजाना इतने टन होता है कचरा उत्पादन, अब कोकोपीट व फाइबर में बदलेगी निगम
स्वास्थ्य और खेल के लिए सुविधाओं का विस्तार
मैदान में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी. यहां आने वाले लोग अब जिम और एक्सरसाइज का लाभ ले सकेंगे. बच्चों के खेलने के लिए झूले और मॉर्निंग वॉकरों के लिए पाथवे भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा, तालाब का रिनोवेशन भी किया जाएगा और वहां फव्वारा व रंगीन लाइटें लगाई जाएंगी. शाम के वक्त रंगीन लाइट्स के साथ फव्वारा आकर्षक नजर आएगी. इन सुविधाओं के माध्यम से इस ऐतिहासिक स्थल को एक नया स्वरूप मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सिर्फ आधार कार्ड दिखाएं और पटना में पाएं फ्री ठहरने की सुविधा, टीवी-कंबल और आरओ पानी की व्यवस्था
प्रभात खबर ने उठाई थी यह समस्या
कांग्रेस मैदान में रख-रखाव के लिए नगर निगम और बुडको की अनदेखी भी मुख्य समस्या रही है. पार्क की साफ-सफाई नहीं होने से भी लोग परेशान थे. मैदान में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा रहता था और गड्ढों में पानी भरा रहने से दुर्घटनाओं का कारण बनने लगा था. इन समस्याओं को प्रभात खबर ने 11 अगस्त को पेज तीन पर ”कांग्रेस मैदान में फैला है कचरा, पेयजल व शौचालय की सुविधा नदारद” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद प्लान बनाकर बुडको की ओर से नवनिर्माण कार्य शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें: बांस घाट पर मरीन ड्राइव से दिखेगी 12 फुट ऊंची ‘आदिशक्ति’ की भव्य प्रतिमा, इस राज्य के कलाकार कर रहे तैयार!
मुन्नाचक से ट्रांस्पोर्ट नगर तक जगमग होगी सड़क
कंकड़बाग अंचल के अंतर्गत प्रमुख सड़कों व चौक-चौराहा के अंधेरे को दूर करने के लिए सात हाइमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी. प्रमुख रूप से मुन्नाचक से ट्रांस्पोर्ट नगर तक इन लाइटों के इंस्टॉल होने के बाद इलाके की सड़कें रोशन होंगी. इन लाइटों की कुल लागत 48.7 लाख रुपये आएगी, जिसमें प्रति लाइट 69.6 हजार रुपये खर्च होंगे. यह प्रोजेक्ट बिहार शहरी आधारभूत विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत किया जाएगा.बुडको से मिली जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: घर-घर जाकर 20 लाख बेटियों को स्कूल भेजा, भारत की इस संस्था ने जीता रेमन मैग्सेसे
बता दें कि, हाइ मास्ट लाइट को चाणक्य नगर चौराहा, भागवत नगर चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर ओमकार नाथ मंदिर, मुन्नाचक चौराहा, एलआइसी कॉलोनी स्थित मंदिर के पास, डॉ अखिलेश शरण के गोलंबर के नीचे सब्जी मंडी में व हनुमान नगर पानी टंकी चौराहा के पास स्थापित किया जाएगा.कंकड़बाग क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रहते हैं और महिलाएं भी शाम के वक्त मंदिर जाने में असुविधा महसूस करती थीं.

