ePaper

Patna News: नारियल वेस्ट से रोजाना इतने टन होता है कचरा उत्पादन, अब कोकोपीट व फाइबर में बदलेगी निगम

विज्ञापन
Patna News: नारियल वेस्ट से रोजाना इतने टन होता है कचरा उत्पादन, अब कोकोपीट व फाइबर में बदलेगी निगम

Patna News: राजधानी में हर दिन नारियल के छिलके से उत्पादन होने वाले वेस्ट का प्रबंधन किया जायेगा. यह कवायद पटना नगर निगम द्वारा की जा रही है. हर रोज करीब 10 टन नारियल वेस्ट मैनेजमेंट की क्षमता का प्लांट तैयार है. इससे कोकोपीट व फाइबर तैयार किया जायेगा.

विज्ञापन

Patna News: पटना में रोजाना 25-30 मीट्रिक टन नारियल के छिलके सड़क किनारे, नालियों और कूड़े के ढेरों में फेंक दिए जाते हैं. इससे न सिर्फ गंदगी बढ़ती है, बल्कि फफूंद, मच्छरों और दुर्गंध की समस्या भी पैदा होती है. नगर निगम के कचरा-प्रबंधन पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ताहै. अब पटना नगर निगम ने आयुक्त यशपाल मीणा के नेतृत्व में नारियल अपशिष्ट प्रबंधन की नई पहल शुरू की है, जिसके तहत इन छिलकों को उपयोगी उत्पादों में बदला जाएगा. इससे पर्यावरण संरक्षण और रोजगार, दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: दर्शकों का हंसाएगा बेनीलाल; बताशा चाचा की ये फिल्म इस OTT पर देगी दस्तक

दानापुर में बना नारियल वेस्ट के लिए प्रोसेसिंग प्लांट

नारियल वेस्ट प्रबंधन के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन के पास वार्ड 40 में 10 टन प्रतिदिन क्षमता वाला संयंत्र स्थापित किया गया है. भविष्य में इसे मल्टी शिफ्ट मॉडल पर बढ़ाकर 30 टन प्रतिदिन की क्षमता करने की तैयारी चल रही है. यहां नारियल छिलकों को संग्रहण, सफाई, कतराई, सुखाने और छनाई के बाद कोकोपीट और फाइबर में बदला जाता है. फाइबर से रस्सी बनती है, जबकि कोकोपीट का उपयोग कृषि, बागवानी और वानिकी में होता है.

ये भी पढ़ें: बांस घाट पर मरीन ड्राइव से दिखेगी 12 फुट ऊंची ‘आदिशक्ति’ की भव्य प्रतिमा, इस राज्य के कलाकार कर रहे तैयार!

नारियल वेस्ट का लैंडफिल से मिलेगा निजात

पटना नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विशेषज्ञ अरविंद कुमार ने बताया कि इस परियोजना से कचरा लैंडफिल में जाने से बचेगा और शहर में स्वच्छता बढ़ेगी. साथ ही बागवानी, छत गार्डन और नर्सरियों में कोकोपीट की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा. नगर निगम इसे बड़े पैमाने पर उपयोगी उत्पादों जैसे जैविक उर्वरक और सक्रिय कार्बन तक विस्तारित करने की तैयारी में है, जिससे रोजगार और राजस्व दोनों बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: घर-घर जाकर 20 लाख बेटियों को स्कूल भेजा, भारत की इस संस्था ने जीता रेमन मैग्सेसे

नारियल वेस्ट पटना की एक बड़ी चुनौती थी. अब इसे संसाधन में बदलने की दिशा में हम ठोस कदम उठा रहे हैं. इस पहल से शहर स्वच्छ होगा, रोजगार बढ़ेगा और कचरे को लैंडफिल से हटाकर पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. हमारा लक्ष्य इसे बड़े पैमाने पर टिकाऊ मॉडल बनाना है.
– यशपाल मीणा, नगर आयुक्त

विज्ञापन
हिमांशु देव

लेखक के बारे में

By हिमांशु देव

सितंबर 2023 से पटना में प्रभात खबर से जुड़कर प्रिंट और डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. कला, साहित्य-संस्कृति, नगर निगम और स्मार्ट सिटी से जुड़ी खबरों पर प्रमुखता से काम किया है. महिला, युवा और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाना प्राथमिकता में शामिल है. व्यक्तिगत तौर पर किताबें पढ़ना और नई जगहों को एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें