पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में रोड नंबर 12 से एक बंद कार में दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे लेकिन रहस्यमय तरीके से उनकी लाश कार से बरामद हुई है. पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, बच्ची की सांस चल रही थी. अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है.
ट्यूशन गए बच्चे लौट के नहीं आए घर
समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने के सलखन्नी गांव निवासी गणेश साह और किरण देवी ने अपने दोनों बच्चों को खोया है. दोनों पिछले कुछ सालों से मनियारपुर में रहते हैं. दोनों बच्चे पटना में ही एक स्कूल में पढ़ते हैं. पिछले कुछ महीने से दोनों ट्यूशन पढ़ने जाते थे. रोज की तरह शुक्रवार को भी दोनों ट्यूशन पढ़ने निकले थे. लेकिन लौटकर घर नहीं आए तो उनकी मां ने खोजबीन शुरू की. दोनों बच्चों के शव एक कार में मिले.
ALSO READ: इंस्टाग्राम चैटिंग करने पर भाई ने मारी थप्पड़, बहन ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम…
बच्चों की मां का आरोप
बच्चाों की मां किरण देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब शाम में साढ़े 4 बजे के करीब वो काम पर जाने लगीं, तबतक दोनों बच्चे लक्ष्मी (7 वर्ष) और दीपक (5 वर्ष) घर नहीं आए. उसके बाद कोचिंग की शिक्षिका को फोन करके बच्चों के बारे में पूछा. बच्चों की मां ने कहा कि शिक्षिका ने उनसे कहा कि उधर ही गए होंगे बच्चे, हमने तो पौने चार बजे ही दोनों को भेज दिया था. मृतक बच्चों के पिता ने शिक्षिका पर ही हत्या करने का शक जताया है.
बंद कार में मिली लाश
बच्चों की लाश एक कार में बंद मिली. कार जिस बाउंड्री में खड़ी थी उसके मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा कि गाड़ी कई दिनों से खराब हालत में बाउंड्री में ही पड़ी थी. कार के गेट नहीं लगाए रहते थे. वहीं पुलिस को जब कार में शव मिलने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि तबतक बच्ची की सांस चल रही थी. अस्पताल ले पहुंचाने के बाद उसकी भी मौत हो गयी. एफएसलए की टीम को बुलाया गया जिसने साक्ष्य जमा किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आज दिनांक 15.08.2025 की संध्या में #पाटलिपुत्र थानांतर्गत इन्द्रपुरी रोड न०-12 से, एक कार के अंदर 02 बच्चों का शव संदिग्ध अवस्था में होने की सूचना प्राप्त हुई है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 15, 2025
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची तो पाया कि एक बच्ची घायल अवस्था में है, जिसे तत्काल इलाज… pic.twitter.com/d87o2j2ZzH
मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
सूत्र बताते हैं कि एक शिक्षिका को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. लेकिन अबतक दोनों बच्चों की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.

