11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में मासूम भाई-बहन की रहस्यमयी मौत का क्या है राज? कार के अंदर कैसे पहुंचे लक्ष्मी और दीपक

Patna News: पटना में शुक्रवार को ट्यूशन के लिए निकले मासूम भाई-बहन का शव बंद कार में मिला. पुलिस दोनों की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में रोड नंबर 12 से एक बंद कार में दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे लेकिन रहस्यमय तरीके से उनकी लाश कार से बरामद हुई है. पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, बच्ची की सांस चल रही थी. अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है.

ट्यूशन गए बच्चे लौट के नहीं आए घर

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने के सलखन्नी गांव निवासी गणेश साह और किरण देवी ने अपने दोनों बच्चों को खोया है. दोनों पिछले कुछ सालों से मनियारपुर में रहते हैं. दोनों बच्चे पटना में ही एक स्कूल में पढ़ते हैं. पिछले कुछ महीने से दोनों ट्यूशन पढ़ने जाते थे. रोज की तरह शुक्रवार को भी दोनों ट्यूशन पढ़ने निकले थे. लेकिन लौटकर घर नहीं आए तो उनकी मां ने खोजबीन शुरू की. दोनों बच्चों के शव एक कार में मिले.

ALSO READ: इंस्टाग्राम चैटिंग करने पर भाई ने मारी थप्पड़, बहन ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम…

बच्चों की मां का आरोप

बच्चाों की मां किरण देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब शाम में साढ़े 4 बजे के करीब वो काम पर जाने लगीं, तबतक दोनों बच्चे लक्ष्मी (7 वर्ष) और दीपक (5 वर्ष) घर नहीं आए. उसके बाद कोचिंग की शिक्षिका को फोन करके बच्चों के बारे में पूछा. बच्चों की मां ने कहा कि शिक्षिका ने उनसे कहा कि उधर ही गए होंगे बच्चे, हमने तो पौने चार बजे ही दोनों को भेज दिया था. मृतक बच्चों के पिता ने शिक्षिका पर ही हत्या करने का शक जताया है.

बंद कार में मिली लाश

बच्चों की लाश एक कार में बंद मिली. कार जिस बाउंड्री में खड़ी थी उसके मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा कि गाड़ी कई दिनों से खराब हालत में बाउंड्री में ही पड़ी थी. कार के गेट नहीं लगाए रहते थे. वहीं पुलिस को जब कार में शव मिलने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि तबतक बच्ची की सांस चल रही थी. अस्पताल ले पहुंचाने के बाद उसकी भी मौत हो गयी. एफएसलए की टीम को बुलाया गया जिसने साक्ष्य जमा किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

सूत्र बताते हैं कि एक शिक्षिका को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. लेकिन अबतक दोनों बच्चों की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel