Bihar Suicide: बेतिया मुफस्सिल थाना इलाके के पिपरा चौक स्थित अपने घर में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सुजाता शर्मा (15) बताया गया है. शुक्रवार सुबह की है. मृतका सिवान की रहने वाली थी. मृतका के पिता पिपरा में पिछले पंद्रह सालों से परिवार के साथ किराए के घर में रहते हैं. सुजाता 9वीं कक्षा की छात्रा थी.
देर रात कर रही थी चैट
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 2 बजे सुजाता इंस्टाग्राम पर किसी से चैट कर रही थी. इस दौरान उसके बड़े भाई ने उसे मोबाइल पर बातचीत करते देख लिया. जब उसने रूम खोलने को कहा तो सुजाता ने चैट आईडी और मोबाइल नंबर डिलीट कर दिया. इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा खोला और गुस्से में बड़े भाई ने उसे थप्पड़ मारते हुए डांटा.
फंदा लगाकर की आत्महत्या
शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे घर के सदस्य अपने काम में लगे हुए थे. तभी सुजाता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने तुरंत उसे पास के डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए शव को दफनाने की सलाह दी, ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो. उसके बाद परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को मिट्टी में दफना दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दफन के बाद निकाला गया शव
इसी दौरान गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब घटनाक्रम की जानकारी मिली. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह के अनुसार परिजन स्वयं शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नौत के कारणों का पता चलेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस रहस्यमयी गुफा से निकलती है आस्था की रोशनी, यहां से जुड़ी है…

