16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: एयरफोर्स स्टेशन बिहटा कर्मी रहस्यमय ढंग से लापता, सड़क किनारे मिली बाइक-हेलमेट

Patna News: पटना के पैनाठी गांव का 25 वर्षीय अभिषेक सोनी बुधवार से रहस्यमय तरीके से लापता है. उसकी बाइक, हेलमेट, बैग और टिफिन विशंभरपुर फॉरलेन सड़क किनारे लावारिस हालत में मिले. युवक एयरफोर्स स्टेशन बिहटा में कार्यरत था. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है.

Patna News, मोनु कुमार मिश्रा: पटना के पैनाठी गांव का एक युवक बुधवार से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. युवक की बाइक, हेलमेट, बैग और टिफिन विशंभरपुर फॉरलेन सड़क किनारे बुढ़िया माई मंदिर के पास लावारिस हालत में मिले हैं. इससे परिजनों में दहशत का माहौल है. लापता युवक की पहचान 25 वर्षीय पैनाठी निवासी अभिषेक सोनी के रूप में हुई है.

परिवार के लोगों को बोला था- 15-20 मिनट में घर आऊंगा

परिजनों ने बिहटा थाना में दर्ज आवेदन में बताया कि अभिषेक 10 सितम्बर को सुबह रोज की तरह काम पर निकला था. वह एयरफोर्स स्टेशन बिहटा के मोटर पम्प में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार, उसी दिन शारीब 4:15 बजे अभिषेक से फोन पर बातचीत हुई थी. उसने कहा था कि वह 15–20 मिनट में घर पहुंच जाएगा, लेकिन उसके बाद न तो वह घर लौटा और न ही उसका कोई सुराग मिला.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

भय और डर के माहौल में परिजन और गांव के लोग

देर रात तक इंतजार और खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो थाने में सूचना दी गई. घटना को लेकर पिता चुन्नू प्रकाश गुप्ता ने आशंका जताई है कि उनके पुत्र के साथ अनहोनी हुई हो सकती है. उन्होंने बताया कि अभिषेक रोजाना बाइक से काम पर जाता था और वापस लौट आता था. लेकिन उस दिन देर रात तक न आने और फोन बंद हो जाने के बाद चिंता और बढ़ गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं परिजनों और गांव में घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर हर आवेदन की एंट्री अनिवार्य, ऑफलाइन प्रक्रिया खत्म

Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel