16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पटना एयरपोर्ट, यात्रियों को दीपावली तक मिलेगा नई सेवा का लाभ

Patna Airport: पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां भी अब दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों की तर्ज पर एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.

Patna Airport: पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां भी अब दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों की तर्ज पर एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली तक यात्रियों को इस नई सुविधआ का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.  

बनेंगे दो एग्जीक्यूटिव लाउंज

मिली जानकारी के अनुसार इसके नए टर्मिनल भवन में दो एग्जीक्यूटिव लाउंज बनाए गए हैं. यात्रियों को यहां समाचार पत्र-पत्रिकाएं पढ़ने की सुविधा, फ्लाइट की जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड, आरामदायक कुर्सियां और चाय-नाश्ते के लिए टेबल भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इस लाउंज का उपयोग करने पर यात्रियों को शुल्क भी देना होगा लेकिन अभी इसकी दरें तय नहीं की गई हैं.  

क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को विशेष लाभ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश के कई नामचीन बैंक अपने ग्राहकों को कार्ड पर लाउंज की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. ऐसे यात्री जिनके कार्ड पर यह सुविधा जुड़ी होगी, वह सिर्फ एक-दो रुपये में करीब दो हजार रुपये तक के खाने-पीने का आनंद उठा सकेंगे. वहीं, आम यात्रियों को भी शुल्क पर इसका लाभ मिलेगा, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा कार्ड धारकों को होगा.

पहले से मौजूद छोटा लाउंज

बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर पहले भी एक छोटा लाउंज मौजूद था, लेकिन वहां बैठने की सीमित व्यवस्था और खाने-पीने की चीजों की कमी के कारण यात्री संतुष्ट नहीं हो पाते थे. अब इस नए लाउंज में इन कमियों को दूर कर यात्रियों को उच्च स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी.

मिलेंगी ये सुविधाएं

नए एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को स्नैक्स और पेय पदार्थों के साथ हाई-स्पीड वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एयर कंडीशनिंग के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा. लंबे इंतजार या ट्रांजिट फ्लाइट वाले यात्रियों के साथ-साथ बिजनेस ट्रैवलर्स को भी इस सुविधा से सबसे अधिक सहूलियत मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विश्वस्तरीय अनुभव का अहसास

पटना एयरपोर्ट के लिए की गई यह विशेष पहल राजधानी को हवाई सेवाओं के मामले में एक नया आयाम देगी और उन्हें विश्वस्तरीय अनुभव का अहसास भी कराएगी.

इसे भी पढ़ें: नए सिरे से विकसित होगा बिहार का यह 102 किमी लंबा एनएच, इस क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel