National Highway in Bihar: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार स्थित एनएच-327ई पर परसरमा से अररिया (102.193 किमी) के बीच 102 किमी सड़क निर्माण को मंजूरी प्रदान की है. इस परियोजना के विकास में 1547.55 करोड़ रुपए की लागत आएगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसे दो लेन में विकसित किया जाएगा.
24 महीने में पूरा होगा काम
इस परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाइब्रिड एन्युटी मोड (एचएएम) पर जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएगी. निविदा निष्पादन के बाद इस योजना का काम शुरू होने के 24 महीने में काम को पूरा किया जाएगा. इसके बाद 15 साल तक इसे रख-रखाव का जिम्मा संबंधित निर्माण कंपनी का होगा.
इनका होगा निर्माण
इस परियोजना के तहत चार बाईपास (परसरमा, सुपौल, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज) एक आरओबी, दो फ्लाई ओवर, छह बड़े पुल, 41 छोटे पुल, एक भीयूपी, एक एसभीयूपी, 75 बॉक्स, स्लैब कल्भर्ट तथा 86 पाईप कल्भर्ट का निर्माण भी शामिल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहा क्लिक करें
सुगम होगी यातायात
इस परियोजना के पूरा होने के बाद घनी आबादी वाले परसरमा, सुपौल, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज शहर को भारी वाहनों के कारण होने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और यातायात सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा. इस परियोजना का काम पूरा होने के बाद राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विशेषकर कोशी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के गतिविधियों को गति मिलेगी. साथ ही इस क्षेत्र के लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा भी मिलेगा. बता दें कि बिहार में बुनियादी ढ़ांचा के विकास को लेकर सरकार पूरी तरह सक्रिय है. इस कड़ी में बिहार में कई सारे पूलों व सड़कों का तेज गति से निर्माण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे विमान, शुरू हुआ दूसरे चरण का सर्वे

