21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे विमान, शुरू हुआ दूसरे चरण का सर्वे

Airport in Bihar: कई सालों से लंबित सहरसा एयरपोर्ट का सपना अब साकार होने वाला है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उड़ान (UDAN) योजना के तहत शामिल इस परियोजना को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने सहरसा एयरपोर्ट के दूसरे चरण का सर्वे शुरू कर दिया है.

Airport in Bihar: बिहार के कोसी प्रमंडल के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कई सालों से लंबित सहरसा एयरपोर्ट का सपना अब साकार होने वाला है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार उड़ान (UDAN) योजना के तहत शामिल इस परियोजना को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने सहरसा एयरपोर्ट के दूसरे चरण का सर्वे शुरू कर दिया है.

संभावित अवरोधों की पहचान जारी

यह टीम रनवे के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर रही है. सर्वे में मोबाइल टावर, भवन, पेड़-पौधों समेत सभी संभावित अवरोधों की पहचान की जा रही है, ताकि भविष्य में उड़ानों के संचालन में कोई तकनीकी बाधा न आए.

तैयार होगी रिपोर्ट

इसके बाद यह टीम अगले छह दिनों तक क्षेत्र का विस्तृत मूल्यांकन कर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसमें जनसंख्या घनत्व, नजदीकी रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और अन्य आधारभूत सुविधाओं का विश्लेषण भी शामिल होगा.

रनवे विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू

बता दें कि फरवरी 2025 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सहरसा एयरपोर्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. उस रिपोर्ट में इसे व्यावसायिक रूप से लाभकारी बताया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है. मौजूदा 854 मीटर लंबे इस रनवे को पश्चिम दिशा की तरफ 1121 मीटर तक बढ़ाने की योजना बनाई गई है.

जमीन की पहचान और रनवे मापी का काम तेज

इसके लिए लगभग 12.08 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जिसे अधिगृहीत करने की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है. अब जमीन की पहचान और रनवे मापी का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विकास की दिशा में एक और कदम

जानकारी के अनुसार सहरसा एयरपोर्ट को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. इसका कारण है कि हवाई सेवा शुरू होने से न सिर्फ जिले बल्कि पूरे कोसी प्रमंडल की पहचान बदलेगी. इससे युवाओं के लिए रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर खुलेंगे. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पटना और देश के अन्य प्रमुख शहरों तक हवाई यात्रा की सुविधा मिलने से लोगों को समय और संसाधनों की भी बचत होगी.

इसे भी पढ़ें: अब रेलवे गुमटी पर नहीं लगेगा जाम, बिहार में 13 जगहों पर बनेंगे रोड ओवर ब्रिज

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel