Road Over Bridge: बिहार के समस्तीपुर रेलवे मंडल क्षेत्र में रेलवे गुमटियों पर लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलेगी. इस कड़ी में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए विभिन्न रेल खंडों पर 13 रोड ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है. ये सभी रोड ओवर ब्रिज रेलवे गुमटी पर बनाए जाएंगे.
इन जगहों पर होगा आरओबी का निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेलवे मंडल के मानसी सहरसा के बीच रेलवे गुमटी नंबर 24 पर करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से लाइट रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. साथ ही जयनगर रेलवे यार्ड के गुमटी नंबर 28 पर भी रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.
यहां भी होगा निर्माण
इसके बाद ठीक इसी तरह इसी रेलखंड के गुमटी नंबर 30, 33 और 38 नंबर पर रोड ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. वहीं, सहरसा पूर्णिया रेल खंड के एलसी नंबर 99 और 103 पर करीब 1 करोड़ की लागत से लाइट आरओबी का निर्माण किया जाएगा.
मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक सहरसा फारबिसगंज के एलसी नंबर 34 के अलावा सीतामढ़ी नरकटियागंज रेलखंड के एलसी नंबर 64 और 72 पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसी तरह बनमंकी रेलवे यार्ड के एलसी नंबर 45 पर भी निर्माण किया जाएगा. ठीक इसी तरह समस्तीपुर बरौनी रेलखंड के एलसी नंबर 14 पर भी करीब 75 लाख की लागत से निर्माण का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यातायात की होगी सुविधा
इस रोड ओवर के ब्रिज के बन जाने के बाद लोगों को यातायात में काफी सहूलियत होगी. गुमटी क्रॉस करते वक्त लंबी-लंबी कतार में नहीं लगना होगा. इससे लोगों के समय में भी बचत होगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार ने जमीन मालिकों को दी बड़ी राहत, अब बिना कागजात के भी मिलेगा मालिकाना हक

