16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट पर संदिग्ध महिला के बैग से निकला अजीब सामान, CISF भी रह गया दंग

Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों के होश तब उड़ गए, जब एक संदिग्ध महिला के बैग से ऐसा सामान निकला, जिसे देखकर CISF के जवान भी पल भर के लिए सन्न रह गए...

Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय हलचल मच गई जब CISF ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान महिला के बैग से तीन मोबाइल फोन, माचिस की डिब्बी, पूजा सामग्री और एक गुड़िया बरामद हुई. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

तीन दिन से घूम रही थी पटना एयरपोर्ट पर संदिग्ध महिला

पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों के होश उस समय उड़ गए, जब CISF ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया. यह महिला पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट परिसर में लगातार देखी जा रही थी. उसकी हरकतों से सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ. मंगलवार सुबह, जब महिला बिना किसी स्पष्ट कारण के एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों में घूम रही थी, तो CISF ने उसे रोककर तलाशी ली.

तलाशी के दौरान महिला के बैग से तीन मोबाइल फोन, माचिस की डिब्बी, पूजा सामग्री और एक गुड़िया बरामद हुई. यह सामान देखकर CISF के जवान भी पल भर के लिए सन्न रह गए. असामान्य और संदिग्ध वस्तुओं के मिलने के बाद तुरंत हवाई अड्डा थाना को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की गहन जांच

पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. महिला ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच कर रहे हैं. महिला की पहचान, उसके इरादे और एयरपोर्ट पर लगातार उसकी मौजूदगी की वजह का पता लगाया जा रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट की निगरानी और बढ़ा दी है. CISF और पुलिस सतर्क हैं कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर क्या बन रहा है समीकरण, जानिए किसे मिल सकती है कितनी सीटें

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel