Patna Zoo: पटना एयरपोर्ट पर विमानों की ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से 12 हाइ मास्ट पोल लाइट लगायी जायेगी. रनवे पर विमानों की विजिबिलिटी कम होने के बाद भी इस लाइट की मदद से फ्लाइट की टेकऑफ और लैंडिंग में कोई परेशानी नहीं होगी. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने या ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी एक हजार मीटर से कम होने पर विमान की ऑपरेशन में दिक्कत होती है. लेकिन हाइ मास्ट पोल लाइट लगने के बाद 550 मीटर की विजिबिलिटी में भी विमान की टेकऑफ और लैंडिंग में कोई परेशानी नहीं होगी.
क्यों अटका है प्रोजेक्ट
हाइ मास्ट पोल लाइट 900 मीटर की लंबाई में 12 पोल लाइट लगाये जायेंगे. हाई मास्ट पोल लाइट लगाने के लिए पटना जू से जगह देने की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मांग की है. लेकिन पटना जू प्रशासन ने पेड़ों के कटने का हवाला देते हुये इसे वन विभाग से अप्रूवल लेने की बात कही है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी को वन विभाग के प्रवेश पोर्टल पर डिटेल भरने और वहां से अनुमति मिलने और जमीन के बदले जमीन देने की बात जू प्रशासन की ओर से कही गयी है. अगर जमीन के बदले जमीन नहीं दी जाएगी और प्रोजेक्ट के लिए अनुमति मिल जाएगी तो पटना जू का एरिया कम हो जाएगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एक पोल में रहेंगे 40 लाइट, तीन मीटर की दूरी पर लगेंगे लाइट
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से लगाये जाने वाले एक हाइ मास्ट पोल लाइट में 40 लाइट होगी. एक पोल से दूसरे पोल की दूरी 3 मीटर होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि प्रवेश पोर्टल पर डिटेल साझा करने के बाद काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. जिसकी वजह से अप्रूवल मिलने में देर हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पोल लाइट लगाने की डिमांड रिपोर्ट तैयार कर डीजीसीए को भेज दिया गया है. लाइट लगाने की अप्रूवल मिलने के बाद काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि हाई मास्ट पोल लाइट लगने के फ्लाइट ऑपरेशन में काफी आसानी होगी और 99 प्रतिशत तक फ्लाइट कैंसिलेशन की समस्या भी खत्म हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें: NDA Seat Sharing: जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान, बोले- ऐसा नहीं हुआ तो अकेले 100 सीटों पर लड़ेंगे
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

