Passport Seva: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की परियोजना ‘पासपोर्ट आपके द्वार’ के तहत विशेष कार्यक्रम की तैयारी की गई है. इस कड़ी में 26 और 27 अगस्त, 2025 को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), पटना में विशेष पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
रोजाना होंगे 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट
जानकारी के अनुसार इस कैंप में नए और पुनर्निमित पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. यहां रोजाना 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध होंगे. आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके निर्धारित शुल्क जमा कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. तय दिन और समय पर आवेदन करने वाले आवेदक को अपने आवश्यक दस्तावेज़, फोटो और उंगलियों के निशान के साथ सशरीर उपस्थित होना आवश्यक है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आगे भी जारी रहेगी सेवा
जिन आवेदकों ने बिना अपॉइंटमेंट या तत्काल सेवा, पीसीसी आवेदन आदि के लिए आवेदन किया है, उन्हें इस कैंप में सेवा नहीं दी मिलेगी. ज्यादा जानकारी और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए आवेदक www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की तरफ से इस प्रकार की सेवा भविष्य में भी जारी रखने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार ने रचा इतिहास! यहां के इंजन से अफ्रीका की पटरियों पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, रवाना हुई पहली खेप

