8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : डीएमआइ में बिहार दर्शन के पायलट प्रोजेक्ट बैच के यात्रियों को कराया गया विजिट

विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ), पटना में बुधवार को बिहार डेवलपमेंट कलेक्टिव के बिहार दर्शन के पहले बैच का एक्सपोजर विजिट कराया गया

संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ), पटना में बुधवार को बिहार डेवलपमेंट कलेक्टिव के बिहार दर्शन के पहले बैच का एक्सपोजर विजिट कराया गया. नैरेटिव से नहीं, बल्कि बिहार के गांव में रहकर राज्य को समझने के उद्देश्य से गैर सरकारी संगठनों का समूह बिहार डेवलपमेंट कलेक्टिव (बीडीसी) ने बिहार दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इसमें डीएमआइ नाॅलेज पार्टनर है. इसमें पर्यटक, समाजसेवी, विद्यार्थी, शिक्षक, किसान, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर को गांव में रहकर बिहार की संस्कृति, शैक्षणिक-आर्थिक, खानपान, ऐतिहासिक, भौगोलिक, सामाजिक आदि स्थिति को देखने और समझने का अवसर प्रदान किया जायेगा. एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में डीएमआइ के निदेशक प्रो देबीप्रसाद मिश्रा ने कहा कि बीडीसी के लिए संस्थान की लाइब्रेरी सहित तमाम अकादमिक संसाधन हमेशा उपलब्ध होंगे. विभिन्न क्षेत्र में शोध करने वाले फैकल्टी भी मार्गदर्शन देंगे. उन्होंने विकास प्रबंधन में छात्रों के योगदान पर भी प्रकाश डाला. मौके पर संकाय सदस्य, प्रबंधक आदि मौजूद थे. यात्री पहले चरण में राज्य के पटना, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel