शिक्षा विभाग ने विभिन्न थीम का कैलेंडर किया जारी
संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों में शनिवार को होने वाले अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) निर्धारित थीम के तहत आयोजित की जायेगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को प्रभावी बनाने के लिये वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर में प्रत्येक माह के लिए थीम निर्धारित की गयी है. प्रत्येक थीम के तहत स्पेशल वर्क को चिह्नित किया गया है, ताकि सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में एकरूपता बनी रहे. विभाग की ओर से अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी की कार्ययोजना की प्रति सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय का कहना है कि पूर्व में आयोजित की जा रही अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी प्रभावी नहीं थी और इसे अलग-अलग तरीके आयोजित किया जा रहा था. थीम आधारित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच विश्वास, पारदर्शिता और सहयोग बढ़ाना है, ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में दोनों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित हो सके.
संगोष्ठी के दिन किये जाने वाले कार्य
सर्वप्रथम वर्ग शिक्षक सभी अभिभावकों का स्वागत करेंगे. स्वागत के बाद अपना परिचय देते हुए शिक्षक सभी अभिभावकों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त करेंगे. अभिभावक का विद्यालय के प्रति क्या अनुभव है, शिक्षक अभिभावक से चर्चा करेंगे. शिक्षक सभी अभिभावकों को विद्यालय में मौजूद भौतिक सुविधाओं जैसे- वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, साफ-सुथरे शौचालय, पीने का पानी, पोषण वाटिका, खेल परिसर आदि का भ्रमण करायेंगे. भ्रमण के दौरान सभी सुविधाओं के उपयोगिता के बारे में अभिभावकों को बतायेंगे.
संगोष्ठी में इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
बच्चों की अकादमिक प्रगति
पोशाक, नाखून, बाल सहित अन्य नियमित साफ-सफााईबच्चों का पोषण
बच्चों के व्यवहारबच्चों को घर में पढ़ने के लिए वातावरण का निर्माण
प्रत्येक माह का कैलेंडर
31 मई
सरकार द्वारा दी जाने वाली शिक्षक सहायक सामग्रियों की जानकारी देना, गर्मी की छुट्टी में दिये गये गृह कार्यों से अभिभावकों को अवगत करना. ”” हर घर एक पाठशाला ”” की जानकारी देना.28 जून
अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए चर्चा करना, सरकारी की योजनाओं को जानकारी देना.26 जुलाई
अभिभावकों को नागरिक शिष्टाचार के बार में जागरूक करना, अभिभावकों को व्यावसायिक कौशल और बच्चों के कैरियर के नए अवसरों की जानकारी देना, मध्याह्न भोजन, पीने की पानी, शौचालय की साफ-सफाई का प्रदर्शन करना.30 अगस्त
अभिभावकों को खेल-कूद का महत्व बताना, विद्यालय में उपलब्ध खेल उपस्कर का प्रदर्शन करना, बैठक से पहले 29 अगस्त को खेल प्रतियोगिता आयोजित कराना.27 सितंबर
बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के महत्व को बताना, अभिभावकों में वर्ग सापेक्ष दक्षताओं की समझ विकसित करना और इस पर चर्चा करना25 अक्तूबर
छठ व दीपावली की छुट्टी रहेगी29 नवंबर
समावेशन संबंधित सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत करना, प्रत्येक विद्यार्थी अपनी शारीरिक, सामाजिक, मानसिक, सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के साथ उच्चतम क्षमता को प्राप्त कर सके इसके लिए लिए विद्यालय स्तर पर सहयोग देने की अपील करना.24 दिसंबर
बच्चों के अकादमिक, गैर अकादमिक उपलब्धियों या कमियों पर चर्चा करना, ठंड से बचने व नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए चर्चा करना.31 जनवरी
बच्चों के सामाजिक भावात्मक विकास पर चर्चा करना, बच्चों में रचनात्मकता विकास के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट के महत्व पर चर्चा, विद्यालय में उपलब्ध डिजिटल शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन करना.28 फरवरी
आने वाली परीक्षा की तैयार पर चर्चा करना, अभिभावकों से कक्षा परागम की चर्चा करना, विद्यार्थी अगली कक्षा में किस प्रकार पढ़ाई को पूरा करेंगे चर्चा करना.29 मार्च
रिजल्ट कार्ड के साथ बच्चों के रिजल्ट के संबंध में अभिभावकों से चर्चा करना, प्रवेशोत्सव की चर्चा तथा संबंधित गतिविधियों में योगदान देने के लिये अभिभावकों को तैयार करना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है