Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बड़ा एलान किया है. पप्पू यादव ने तीन बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए अपने पांच महीने की सैलेरी देने की घोषणा की. देश के तीन राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गुजरात में जिस तरह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए पप्पू यादव ने पांच महीने की सैलेरी देने का एलान किया. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर पूरे एक साल की सैलेरी देने की बात कही.
5 महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों के नाम
पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैं सांसद के रूप में अपने पांच महीने का वेतन देश के अभूतपूर्व बाढ पीड़ित राज्यों के लोगों के लिए पूर्णिया की जनता की ओर से मदद समर्पित कर रहा हूं. दो महीने का वेतन हिमाचल, दो महीने का पंजाब और एक महीने का वेतन गुजरात के पीड़ितों के नाम.
खुद भी सेवा करने जा सकते हैं…
आगे यह भी लिखा कि पंजाब और हिमाचल में भयंकर बाढ़ से जानमाल का नुकसान हुआ है. गुजरात में भी हालत चिंताजनक है. अगर बाढ़ के हालात में सुधार नहीं हुआ तो पूरे साल का वेतन दे दूंगा. खुद उनकी सेवा के लिए भी जाऊंगा. इस तरह से पप्पू यादव के इस एलान के बाद जमकर चर्चा शुरू हो गई है. यूजर्स खूब सरहाना कर रहे हैं.
बिहार में भी बाढ़ पीड़ितों की मदद
दरअसल, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बिहार में भी कई बार बाढ़ पीड़ितों के बीच जायजा लेने के लिए पहुंचते हैं और वे आर्थिक सहायता भी करते हुए दिख चुके हैं. ऐसे में जब बाढ़ से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गुजरात में बाढ़ से हालात बिगड़े तो सांसद पप्पू यादव मदद के लिए आगे बढ़े. उन्होंने पांच महीने का वेतन देने की घोषणा तो की ही साथ में खुद भी सेवा करने के लिए पहुंच सकते हैं.
Also Read: Bihar News: बिहार में महिलाओं के खिलाफ किया अपराध तो सीधे जायेंगे भीतर, पुलिस खोज-खोजकर दिला रही सजा

