12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6.5 लाख किसानों को बीज का ऑनलाइन आवंटन

पटना : कृषि विभाग ने 2019-20 में रबी फसल के दौरान अब तक छह लाख 48 हजार तीन सौ 15 किसानों को तीन लाख तीन हजार सात सौ दो क्विंटल गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध कराया है. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि कि इस वर्ष किसानों के घर पर भी बीज की होम […]

पटना : कृषि विभाग ने 2019-20 में रबी फसल के दौरान अब तक छह लाख 48 हजार तीन सौ 15 किसानों को तीन लाख तीन हजार सात सौ दो क्विंटल गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध कराया है. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि कि इस वर्ष किसानों के घर पर भी बीज की होम डिलिवरी व्यवस्था की शुरुआत बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा की गयी है. इसके तहत इस रबी मौसम में बांका जिले में सफलतापूर्वक बीज की आपूर्ति की गयी है. गरमा मौसम से इस सुविधा को अन्य जिलों में विस्तारित किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि 2019-20 में पहली बार किसानों से बीज की मांग से लेकर बीज की आपूर्ति तक की ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की गयी है. इसके तहत किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार बीज की ऑनलाइन मांग करते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी बीज विक्रेता को ऑनलाइन बीज का आवंटन करते हैं. बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा डिलिवरी आॅर्डर ऑनलाइन दिया जाता है व ओटीपी के माध्यम से किसानों को बीज की आपू्र्ति अनुदानित दर पर सुनिश्चित की जाती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel