22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में राहुल गांधी सहित 62 राष्ट्रीय नेता करेंगे 15 मई को छात्रों से सीधा संवाद

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने शिक्षा न्याय संवाद के तहत बड़ा अभियान छेड़ने का एलान किया है.

संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने शिक्षा न्याय संवाद के तहत बड़ा अभियान छेड़ने का एलान किया है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने मंगलवार को पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 62 राष्ट्रीय नेता बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर छात्रों से संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक छात्रों से सीधे संवाद किया जायेगा. छात्रावासों और कम्यूनिटी हॉल में जाकर नेता छात्रों की समस्याएं जानेंगे और उनके समाधान की दिशा में रूपरेखा तैयार करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि को सड़कों और पुलों के निर्माण में खर्च कर दिया. जबकि छात्र छात्रवृत्ति और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे हैं. क्रेडिट कार्ड योजना ने युवाओं को रोजगार नहीं, कर्ज का बोझ दिया है. पढ़ाई पूरी होने से पहले ही लोन की वसूली शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि बिहार की शक्ति से ही देश की प्रगति संभव है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के 358 प्रखंडों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया है, और अधिकांश विश्वविद्यालयों में डिग्री पूरी करने में छह साल तक लग रहे हैं. विश्वविद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की भारी कमी है और शैक्षणिक ढांचा पूरी तरह बदहाल है. संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से मौजूद छात्र नेताओं में त्रिलोकी कुमार मांझी, रंजीत पंडित, भाग्य भारती, मनीष पासवान ने छात्रों की पांच प्रमुख मांगें भी रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel