फुलवारीशरीफ. एम्स रोड पर एटीएम से रुपये निकाल कर घर जा रहे स्कूटी सवार सेवानिवृत कर्मचारी को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में सिर धड़ से अलग हो गया. हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक के पीछे ही पुलिस का गश्त वाहन था. पुलिस ने हादसा देखा तो वह तत्काल धड़ को उठा अस्पताल ले गयी, ताकि हो हंगामा न होने पाये. बाद में वह लौटी और फिर सिर को उठा ले गयी. मरने वाले की पहचान वृंदावन निवासी 65 वर्षीय बलदेव प्रसाद के रूप में हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. परिजनों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए एम्स रोड पर लगने वाले जलजमाव को जिम्मेदार बताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग की हालत जर्जर हो गयी है बावजूद कोई सरकार और स्थानीय जन प्रतिनिधि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कोई कारगर पहल नहीं कर पाये. इतना ही नहीं सड़क किनारे जहां-तहां बालू गिराकर छोड़ दिया जाता है उसके चलते भी दुर्घटना होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है