बाढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेढ़ना गांव के पास बरौनी-कानपुर के पटना क्षेत्र के प्रोडक्शन पाइप लाइन में छेद कर असामाजिक तत्वों ने लाखों रुपये का तेल चोरी कर लिया. वहीं आसपास के ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गयी. कंपनी प्रबंधन की ओर से जांच पड़ताल की गयी और पाइप लाइन को रिपेयर किया. इस दौरान लाखों रुपये का तेल आसपास के खेत और नालों में जमा हो गया. बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों के गिरोह ने बेढ़ना गांव के पास आइओसी के प्रोडक्शन सप्लाई पाइप लाइन में छेद कर तेल निकाल लिया. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डीजल जमा करना शुरू कर किया. इसकी जानकारी आइओसी के टोल फ्री नंबर पर ग्रामीणों ने दी. इसके बाद डीजीआर गार्ड जगदीश यादव और सुपरवाइजर कौशल कुमार ने चेनेज संख्या 47 किलोमीटर पर तेल के रिसाव की स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद रिसाव स्थल पर पहुंच कर रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया. मौके पर 12 इंच की क्लैंप और 2 इंच का वाल्व बरामद किया गया, जिससे तेल की निकासी की जा रही थी. कंपनी अधिकारियों के अनुसार यह संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा किया गया है. इस तरह से तेल चोरी करना काफी असुरक्षित है. इस संबंध में आइओसी बरौनी के प्रचालन प्रबंधक पृथ्वीजीत ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी करने का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन को दुरुस्त करने के बाद अब यह सुरक्षित हो गया है. करीब चार टैंकर तेल की चोरी का अनुमान है. दूसरी तरफ बाढ़ थाने के एडिशनल एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि आइओसी अधिकारी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. इस क्षेत्र में बरौनी पाइप लाइन में छेद कर तेल चोरी करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसको लेकर केस दर्ज भी हुआ लेकिन उसका पर्दाफाश नहीं हो सका. बताया जाता है बाढ़, पंडारक और अथमलगोला क्षेत्र में यह गिरोह सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

