Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गया जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए जिला के लोगों से सतर्क रहने को कहा है. ऐसे मौसम में यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में छिप जाएं और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

बिहार में 18 मई को कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 18 मई को बिहार में मौसम का मिजाज गर्म रहने की संभावना है. बिहार के उत्तर और दक्षिणी हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. दिन चढ़ने के साथ तापमान में तीव्र वृद्धि देखी जाएगी. अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा के प्रभाव और पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
कुछ जिलों में बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि रविवार को गया, औरंगाबाद, नवादा और पटना में अधिक गर्मी महसूस की जाएगी. इसके अलावा सिवान, मधुबनी और दरभंगा में दोपहर के समय बादल छाए रह सकते हैं. कुछ इलाकों में देर शाम हल्की फुहारें या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, शरीर को ढक कर रखने और धूप से बचाव के लिए छाया या टोपी के इस्तेमाल की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल