संवाददाता, पटना केंद्रीय मंत्री व लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा मुख्यमंत्री के चेहरे पर हमलोग बार-बार कह चुके हैं. विधायक बैठेंगे और अपना नेता चुनेंगे, क्योंकि संविधान की यही मर्यादा है. एक बार फिर से तमाम एनडीए के विधायक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनायेंगे. 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी. उनके नेतृत्व में चुनाव हो रहा है और मुख्यमंत्री वही होंगे. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इतना लड़कर, मिन्नतें कर, डर दिखाने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव को महागठबंधन ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया. कहा कि सीएम का चेहरा घोषित करने के लिए कांग्रेस को ब्लैकमेल किया गया. कहा कि मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम का चेहरा बनने के लिए सारे समझौते कर लिये. मुझे ताज्जुब है कि कांग्रेस के बड़े नेता यहां मौजूद थे. पता नहीं कैसे उनको ये कैसे स्वीकार हुआ. कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, लालू प्रसाद की तस्वीर भी नहीं लगायी गयी. कहा कि कांग्रेस राजद का खेल समझ गयी है. कांग्रेस राजद के साथ खेला कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

