संवाददाता, पटना जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार की प्रगति की पहचान है.शुक्रवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के माध्यम से अशोक चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए आमजन एवं कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिये. जनता दरबार के बाद श्री चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 20 वर्षों में बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की मुख्यधारा में ला खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जहां विपक्ष की सोच चरवाहा विद्यालय तक सीमित थी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के तहत प्रदेश में आइटीआइ, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

