11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को फ्री में मिलेगी जमीन

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले फिर बड़ी घोषणा की है. इस कड़ी में सीएम ने उद्योग लगाने वालों को कई सुविधाएं देने की बात कही है. उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर उद्योग लगाने वालों को विशेष पैकेज देने का एलान किया है.

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले फिर बड़ी घोषणा की है. इस कड़ी में सीएम ने उद्योग लगाने वालों को कई सुविधाएं देने की बात कही है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन देने की बात कही थी. इस संबंध में उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर उद्योग लगाने वालों को विशेष पैकेज देने का एलान किया है.

5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

सीएम नीतीश ने कहा है कि 2020 में सात निश्चय-2 के तहत की गई घोषणा के तहत हमारी सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. इसके बाद अब हमारी सरकार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य बनाया है. बिहार में उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को सरकार कई तरह की सुविधाएं देकर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है.

उद्यमियों को मिलेगा विशेष आर्थिक पैकेज

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज की सुविधा दी जाएगी. बिहार में उद्योग लगाने के लिए निजी क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज देने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कई और प्रावधान भी किए गए हैं. जिसके तहत राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी. इससे संबंधित विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम नीतीश की घोषणाएं  

  • कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी तथा जीएसटी के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा.
  • उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी और अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को फ्री में जमीन दी जाएगी.
  • ⁠उद्योग लगाने के लिए आवंटित जमीन से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा.
  • ⁠यह तमाम सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: सिपाही भर्ती पेपर लीक: दो साल से फरार एक लाख का इनामी गिरफ्तार, बैंक खाते में मिले…

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel