10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती पेपर लीक: दो साल से फरार एक लाख का इनामी गिरफ्तार, बैंक खाते में मिले…

Bihar News: बिहार सिपाही बहाली पेपर लीक मामले का अभियुक्त और एक लाख का इनामी राजकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते दो साल से फरार चल रहे इस अभियुक्त को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पकड़ा है. वह अरवल के करपी स्थित बख्तारी गांव का रहने वाला है.

Bihar News: बिहार सिपाही बहाली पेपर लीक मामले का अभियुक्त और एक लाख का इनामी राजकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते दो साल से फरार चल रहे इस अभियुक्त को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पकड़ा है. वह अरवल के करपी स्थित बख्तारी गांव का रहने वाला है.

बरामद हुए कई अहम दस्तावेज

ईओयू से मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर के पास से मोबाइल और तमाम सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे-सीटीईटी, बिजली विभाग के साथ केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/2025 के लिखित परीक्षा में शामिल कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और अवैध तरीके से परीक्षा में पास कराने के लिए अभ्यर्थियों के नाम, जिला, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि, वर्ग, बुकलेट नंबर की सूची जब्त हुई है.

अभियुक्त के खाते में मिले 1 करोड़ 50 लाख

जांच में पता चला है कि राजकिशोर कुमार के बैंक खाते में करीब 1 करोड़ 50 लाख जमा है, जो रकम अभ्यर्थियों से वसूली गई है. बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही बहाली में अवैध तरीके से पास कराने के दौरान राजकिशोर कुमार को वॉकी-टॉकी और ब्लूटूथ के साथ साल 2023 में अरवल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था प्रश्नपत्र

बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के 9 जून 2023 को प्रकाशित विज्ञापन सं 01/2023 के तहत बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर चयन के लिए बहाली निकली थी. इसके प्रश्न पत्र का उत्तर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई को इस मामले की जांच सौंपी दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले से किसी भी शहर जाना हुआ आसान, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel