13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के पहले सस्पेंशन केबल पुल का हुआ उद्घाटन, सीएम नीतीश ने पटना को दी 1160 करोड़ की सौगात

CM Nitish Gifts: सीएम नीतीश कुमार ने पटना को करोड़ों की सौगात दी है. पुनपुन में लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. जानिए क्या कुछ मिला.

CM Nitish Gifts: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना को करोड़ों की सौगात दी. पुनपुन में सीएम ने 1159 करोड़ 84 लाख रुपये लागत की 17 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण किया.सीएम नीतीश कुमार जब प्रगति यात्रा के दौरान पुनपुन गए थे उस दौरान उन्होंने इन योजनाओं की घोषणा की थी. 82.99 करोड़ की लागत से पुनपुन पिण्डदान स्थल पर बने लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया है.

लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का सीएम ने किया उद्घाटन

पुनपुन में लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का सीएम नीतीश कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया और पुल का निरीक्षण भी किया. इस कार्यक्रम में सीएम ने 9 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, 17 नये 33 KV के लाइनों का निर्माण, 8 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता का विस्तार कार्य, 20 नये 33 KV लाइनों के रिकन्डक्टरिंग के काम, 21 नये 33KV लाइनों का निर्माण कार्य आदि भी सौगात में दिए.

केबल सस्पेंशन ब्रिज की खासियत

पटना से सटे पुनपुन में 320 मीटर लंबा आधुनिक केबल सस्पेंशन ब्रिज बना है. पुनपुन पिंडदान स्थल आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी इस पुल के जरिए आने-जाने में सहूलियत होगी. स्टील की 18 मजबूत केबलों के जरिए पुल को थामा गया है. ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले की तर्ज पर यह पुल बना है. जो बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज है.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में 6 महीने के बच्चे से छिना मां का साया, सुबह-सुबह हादसे में युवती की मौत

Whatsapp Image 2025 09 05 At 4.45.03 Pm
बिहार के पहले सस्पेंशन केबल पुल का हुआ उद्घाटन, सीएम नीतीश ने पटना को दी 1160 करोड़ की सौगात 3

पेंशनधारी लाभुक, जीविका दीदियों से सीएम की संवाद

पुनपुन स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पेंशनधारी लाभुक, जीविका दीदी और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभुक भी मौजूद थे. जिनसे मुख्यमंत्री ने बातचीत की. 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए गए पेंशन राशि के लिए सीएम को धन्यवाद दिया गया. 125 यूनिट बिजली फ्री करने के लिए भी सीएम को धन्यवाद देते हुए योजना से मिल रहे फायदे बताए गए. ममता और आशा कार्यकताओं ने भी प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए सीएम को धन्यवाद दिया.

पुस्तकालय का उद्घाटन, सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया

दुल्हिन बाजार प्रखंड के लाला भदसरा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय का उद्घाटन भी सीएम ने शिलापट्ट अनावरण करके किया. इसके बाद पालीगंज प्रखंड के सिकरिया ग्राम में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करके मुख्यमंत्री ने पुष्प चढ़ाए और श्रद्धांजलि दी. सिकरिया ग्राम में बने पुस्तकालय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

ये सौगात भी मिले…

  • पालीगंज के अंतर्गत समदा और गुलरिया विगहा गांव के बीच पुनपुन नदी पर RCC पुल और पहुंच पथ- लागत 19.77 करोड़ रुपये
  • पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास कार्य- लागत 14 करोड़ 99 लाख रुपये
  • पुनपुन स्टेशन से पटना रिंग रोड को जोड़ने वाली (अकौना गांव होते हुए ) सहायक रोड तक पथ निर्माण कार्य- 88 लाख रुपये
  • सादिकपुर -पभेड़ा -मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को 2-लेन सड़क से जोड़ने का काम- 41.48 करोड़ रुपये
  • पुनपुन पिण्डदान स्थल पर बने लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन- 82.99 करोड़
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel