21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में 6 महीने के बच्चे से छिना मां का साया, सुबह-सुबह हादसे में युवती की मौत

Bihar News: भागलपुर में छह महीने के एक मासूम से मां का साया छिन गया. सन्हौला प्रखंड में नहर में डूबने से युवती की मौत हुई है. जिसके पति गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं. शव का पोस्टमॉर्टम कराया.

Bihar News: भागलपुर में एक 25 वर्षीय युवती की मौत हादसे में हो गयी. सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सनोखर थाना क्षेत्र स्थित धनोखर गांव की यह घटना है. शुक्रवार को एक नवविवाहित महिला की मौत जहां डूबने से हो गयी. मृतका की पहचान धनोखर गांव निवासी वरुण तांती की 25 वर्षीय बेटी कंचन कुमारी है. इस हादसे ने छह महीने के नवजात के सिर से मां का साया छीन लिया.

नहर में गिरकर युवती की मौत

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सनोखर थाना क्षेत्र स्थित धनोखर गांव में नहर में डूबने से 25 वर्षीय बेटी कंचन कुमारी की मौत हो गयी. मृतकस के पिता ने बताया कि वह सुबह-सुबह गांव के पूरब स्थित हेटला बहियार उनकी बेटी गयी थी. जहां वह नहर में फिसलकर गहरे पानी में गिर गई और डूब गई. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी मां खोजने निकली तो बांध किनारे चप्पल देख शंका हुई. बाद में ग्रामीणों की मदद से शव नहर से बाहर निकाला गया.

ALSO READ: Vande Bharat Express: पटना से नेपाल जाना हुआ आसान, जल्द पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

छह महीने के मासूम से छिना मां का साया

मृतका की मां ने कहा कि कंचन की शादी दो वर्ष पूर्व झारखंड के गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र में घोरिकितता गांव निवासी पूरण तांती से हुई थी. छह माह पहले ही उसने एक बेटे को जन्म दिया था. पति मजदूरी के लिए गुजरात में रहता है. कंचन अपने मायके धनोखर में ही रह रही थी.

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया

घटना की सूचना पर सनोखर थाना के एएसआई गितेश कुमार महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और तीन हजार रुपये की तत्काल दिया.

(सन्हौला से अम्बिका शर्मा की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel