संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग ने रविवार को बिहार शिक्षा सेवा के नौ अधिकारियों के तबादले किये हैं. इस संबंध में रविवार को शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. चार अधिकारी पटना में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाये गये हैं. सैफुर्रहमान को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पटना, रंजन कुमार शर्मा को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पटना, विपिन पासवान को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पटना और कृतिका वर्मा को कार्यक्रम पदाधिकारी पटना के पद पर स्थानांतरित किया गया है. पटना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी को स्थानांतरित कर गया जी का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है. राजकमल कुमार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी किशनगंज, अमृत कुमार को कार्यक्रम पदाधिकारी बेगूसराय, कुमकुम पाठक को पश्चिम चंपारण में कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

