21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, अर्थव्यवस्था को गति देने में यह जिला निकला सबसे आगे

News Road in Bihar: राज्य में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नालंदा जिला सबसे आगे है. जहां 214 सड़कों की स्वीकृति में से कुल 199 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसकी जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से दी गई है.

News Road in Bihar: राज्य में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नालंदा जिला सबसे आगे है. जहां 214 सड़कों की स्वीकृति में से कुल 199 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसकी जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से दी गई है. संबंधित विभाग की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सहायता से बिहार में ग्रामीण सड़कों का जाल बुनने का काम लगभग पूरा हो चुका है. बिहार में इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों का निर्माण होने से गांवों से शहरों की दूरी लगातार कम होती जा रही है. वहीं, यह सड़कें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति दे रही है.

जिले के आधार पर प्रगति रिपोर्ट जारी

ग्रामीण कार्य विभाग ने इस योजना के तहत विभिन्न जिलों में स्वीकृत सड़कों के निर्माण की जिले के आधार पर प्रगति रिपोर्ट जारी की है. इसके तहत साल 2023 में राज्य की कुल 2024 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी. जिसमें से अबतक 1857 सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया गया है.

नाबार्ड के सहयोग से बन रही सड़कें

जानकारी मिली है कि नाबार्ड के सहयोग से निर्मित इन सड़कों की कुल लंबाई 4,822 किलोमीटर से भी अधिक है. इन ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ कुल 1234 पुलों के निर्माण का लक्ष्य भी नाबार्ड के सहयोग से बनने वाली सड़कों के साथ निर्धारित किया गया था. इसमें से कुल 900 पुलों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है और बाकी बचे पुलों का निर्माण जारी है.

शानदार प्रदर्शन वाले जिले

ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नालंदा जिला सबसे आगे है. यहां कुल 214 सड़कों की स्वीकृति में से 199 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है. नालंदा में 370.712 किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. जबकि यहां 396.194 किलोमीटर सड़क के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया था. इसके अलावा नालंदा में कुल 67 पुलों का निर्माण किया जाना था, जिसमें से कुल 59 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं. जबकि, गया जी में कुल 129 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली थी. जिसमें से कुल 120 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है. गयाजी में कुल 395.245 किलोमीटर लंबाई की सड़कें बनाने का लक्ष्य तय किया गया था. जिसमें से अबतक 365.782 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है. वहीं, गयाजी में निर्माणाधीन 57 पुलों में कुल 46 पुलों का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है.  

शानदार प्रदर्शन में ये जिले भी शामिल

पटना जिला में कुल 166 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 157 सड़कों का निर्माण हो चुका है. पटना में 360 किमी से अधिक ग्रामीण सड़कों के निर्माण का लक्ष्य था, जिसमें से कुल 329.708 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है. पटना के ग्रामीण इलाकों में निर्माणाधीन कुल 54 पुलों में से 46 पुल बनकर तैयार हैं. जबकि, औरंगाबाद में कुल 244.856 किलोमीटर, दरभंगा में 235.740 किमी, पूर्वी चंपारण में 230.772 किमी, मुंगेर में 202.814 किमी, रोहतास में 176.462 किमी, जहानाबाद में 169.606 किमी, सीतामढ़ी में 151.346 किमी, मुजफ्फरपुर में 139.682 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा जमुई, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, किशनगंज और नवादा में भी ग्रामीण सड़कों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में टॉप 10 जिले

  • नालंदा- 370.712 किमी
  • गयाजी- 365.728 किमी
  • पटना- 329.708 किमी
  • औरंगाबाद- 244.856 किमी
  • दरभंगा- 235.782 किमी
  • पूर्वी चंपारण- 230.772 किमी
  • मुंगेर- 202.814 किमी
  • रोहतास- 176.462 किमी
  • जहानाबाद- 169.606 किमी
  • सीतामढ़ी- 151.346 किमी

इसे भी पढ़ें: जहानाबाद को 355 करोड़ के विकास की सौगात, 300 करोड़ से दुरुस्त होगी यह सिस्टम

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel