15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहानाबाद को 355 करोड़ के विकास की सौगात, 300 करोड़ से दुरुस्त होगी यह सिस्टम

Bihar News: जहानाबाद जिले में सोमवार को नगर परिषद की अहम बैठक की गई. इस बैठक में शहर के विकास के लिए कुल 355 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है.

Bihar News: जहानाबाद जिले में सोमवार को नगर परिषद की अहम बैठक की गई. इस बैठक में शहर के विकास के लिए कुल 355 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है. ग्राम कंपलेक्स भवन में आयोजित इस बैठक में नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, जिला पदाधिकारी और नगर परिषद के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

सिवेज सिस्टम पर खर्च होंगे 300 करोड़

बैठक के दौरान मंत्री ने बताया कि 300 करोड़ रुपये से शहर में सिवेज सिस्टम स्थापित किया जाएगा. राजा बाजार में जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए 45 करोड़ की लागत से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा. साथ ही 11 करोड़ 25 लाख रुपये विभिन्न नगर पंचायत योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे.

विकास पर जोर

उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष सभी एक दूसरे के साथ तालमेल मिलाकर काम करेंगे. सबके मिलकर काम करने से ही शहर का निरंतर विकास होगा. मंत्री ने कहा कि जिला पदाधिकारी खुद ही सड़कों पर उतरकर काम की निगरानी कर रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जल्द दूर होंगी कमियां

मंत्री ने स्वीकार करते हुए कहा कि अब तक विकास कार्यों में कुछ कमियां रही हैं, जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा. साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से विकास कार्य में तेजी आई है.

इसे भी पढ़ें: वास्तुकला का अद्भुत नजारा पेश करती हैं बिहार की ये गुफाएं, अंदर गूंजती है…

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel