संवाददाता, पटना पटना जिले के 15 थानों में नये थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी गयी है. बेहतर कार्य नहीं करने के कारण इन थानों के थानाध्यक्ष को वापस बुला लिया गया है. नये थानाध्यक्षों की तैनाती एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को की. फतुहा का थानाध्यक्ष जक्कनपुर के पर्यवेक्षी पदाधिकारी सदानंद साह को बनाया गया है. पुलिस केंद्र में तैनात रवींद्र कुमार को शास्त्रीनगर थाना की कमान सौंपी गयी है. रामकृष्णानगर थाने के नये थानाध्यक्ष पुलिस केंद्र में तैनात संजीव कुमार बनाये गये हैं. साथ ही रामकृष्णानगर से सटे थाना गोपालपुर में भी नये थानाध्यक्ष के रूप में अमित कुमार सिंह की तैनाती की गयी है. इनके अलावा विदेशी शाखा के प्रभारी बलरामलाल देव को सचिवालय थाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गांधी मैदान थाने में तैनात सौरभ कुमार को कादिरगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है. रूपसपुर थाने में तैनात रंजन कुमार को हाथीदह का थानाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही पुलिस केंद्र में तैनात कुणाल कुमार को पंचमहला थाने का प्रभार सौंपा गया है. सगुना मोड़ टीओपी के प्रभारी रौशन कुमार को सम्यागढ़ का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र में तैनात संजीव कुमार को खुसरूपुर और सुमन कुमार को पालीगंज थाना की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. फतुहा थाना में तैनात अर्चना सिंह को सालिमपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. गर्दनीबाग टीओपी प्रभारी शुभम झा को पंचरूखिया थाने की कमान सौंपी गयी है. जबकि पंचरूखिया थाने के थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह को रूपसपुर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

