19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर कनेक्टिविटी को इन दो जिलों में सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, 72.2362 करोड़ होंगे खर्च

New Road in Bihar: राज्य सरकार ने 72.2362 करोड़ रुपये की दो नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है.  अब नाबार्ड से ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है. इस परियोजना के पूरी होने के बाद गोपालगंज के थावे मंदिर और पटना के ग्रामीण इलाकों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी.

New Road in Bihar: पथ निर्माण विभाग के दो महत्वपूर्ण पथ परियोजनाओं के लिए 72.2362 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है. इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि पहली परियोजना गोपालगंज जिले में स्थित प्रसिद्ध थावे मंदिर से संपर्क मुख्य पथ से जुड़ी है. इसकी लंबाई 2.89 किलोमीटर और लागत 30.752 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरी परियोजना पटना जिले के सोहगी मोड़ से कंडाप भाया रामपुर, बहुआरा, खुशियालचक, चिपुरा होते हुए परसा-सम्पतचक तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य से संबंधित है. इसकी लंबाई 9.90 किलोमीटर जबकि लागत 41.4842 करोड़ रुपये है.

नाबार्ड से स्वीकृति का इंतजार

परियोजनाओं को नाबार्ड से ऋण स्वीकृति के लिए भेजा गया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले ही 26 पुल और 16 पथ परियोजनाओं, यानी कुल 42 परियोजनाओं के लिए 979.7489 करोड़ रुपये का प्रस्ताव नाबार्ड को भेजा जा चुका है, जिसमें से 665.07 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति मिल चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राज्य सरकार की इस परियोजनाओं से गोपालगंज जिले के थावे मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों से संपर्क बेहतर. इसके साथ-साथ पटना महानगर और उसके ग्रामीण इलाकों की सड़क कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी. इन परियोजनाओं के पूरा होने पर एक ओर जहां क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ रोजगार सृजन, पर्यटन के साथ-साथ परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: श्रावणी मेले की तैयारी तेज: 365 मीटर लंबे घाट निर्माण से लेकर रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार जारी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel