14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में यहां मिलेगी फोर लेन की सौगात, निर्माण के लिए 2300 करोड़ की मंजूरी

New Four Lane: केंद्र सरकार ने दक्षिण बिहार के लिए एक बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 के अरवल से बिहार शरीफ तक के खंड को फोर लेन में विकसित करने के प्रस्ताव को 2300 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

New Four Lane: केंद्र सरकार ने दक्षिण बिहार के लिए एक बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 के अरवल से बिहार शरीफ तक के खंड को फोर लेन में विकसित करने के प्रस्ताव को 2300 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. जानकारी मिली है कि यह परियोजना राज्य के तीन महत्वपूर्ण जिलों अरवल, जहानाबाद और नालंदा की कनेक्टिविटी और विकास को नई गति प्रदान करने में मदद करेगा. वैसे भी परियोजना के क्रियान्वयन की राह पहले ही आसान हो चुकी थी क्योंकि बिहार सरकार ने इससे पहले भूमि अधिग्रहण हेतु 600 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी. अब केंद्र की स्वीकृति के बाद यह सपना जल्द ही साकार होने वाला है.

सुगम होगी सड़क कनेक्टिविटी

करीब 90 किलोमीटर लंबी इस फोर लेन सड़क के निर्माण से यातायात व्यवस्था सुगम होने के साथ-साथ यह कई महत्वपूर्ण राजमार्गों से भी जुड़ जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित एनएच -33 अब पटना-औरंगाबाद फोर लेन, पटना-गया फोर लेन, और बख्तियारपुर-रजौली फोर लेन को आपस में जोड़ेगा. साथ ही यह आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जिससे दिल्ली से कोलकाता तक एक नया, तेज और सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग तैयार हो जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अरवल, जहानाबाद और एकंगरसराय को मिलेगा बाईपास

बता दें कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत अरवल, जहानाबाद और एकंगरसराय में बाईपास सड़क का निर्माण होगा. जिससे इन शहरों में भारी वाहनों का दबाव कम होगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: दिल्ली भागकर दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी, फिर ऐसे पहुंची घर

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel