10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेहा सिंह राठौर ने अमित शाह को लेकर की विवादित पोस्ट, भाजपा ने आयोग को भेजी शिकायत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक विवादित ट्वीट पोस्ट करने के लिए भाजपा के कानूनी एवं निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रभारी बिंद्याचल राय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत दर्ज करायी गयी है.

संवाददाता, पटना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक विवादित ट्वीट पोस्ट करने के लिए भाजपा के कानूनी एवं निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रभारी बिंद्याचल राय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत में निधि सिंह राठौर उर्फ नेहा सिंह राठौर नाम के यूजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर के सत्यापित एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की गयी, जिसमें दावा किया गया कि “गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यदि बिहार के लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे तो उन्हें दिल्ली और मुंबई में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.” भाजपा ने इस कथन को “पूरी तरह असत्य, भड़काऊ और विभाजनकारी” बताते हुए कहा है कि यह मतदाताओं को गुमराह करने और क्षेत्रीय वैमनस्य फैलाने का प्रयास है. भाजपा ने अपनी शिकायत में राठौर को कांग्रेस समर्थक बताया है. पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि संबंधित पोस्ट को तुरंत हटाया जाए, अकाउंट निलंबित किया जाए और कांग्रेस व राजद से इस पर जवाब मांगा जाए. शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह बयान आदर्श आचार संहिता और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन है.

भाजपा नेता विंध्याचल राय ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनी रहे और झूठ व भड़काऊ बयानबाजी पर लगाम लगायी जा सके. भाजपा ने अपनी शिकायत में जिस अकाउंट की जानकारी दी है उस पर अब पोस्ट हटा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel