संवाददाता, पटना
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने नीट पीजी 2025 का कटऑफ कम कर दिया है. कटऑफ कम होने से कुछ कैटेगरी में क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 0 तक पहुंच गया है और स्कोर -40 (800 में से नेगेटिव मार्किंग के कारण) तय हुआ है. कटऑफ कम होने से एमबीबीएस डॉक्टर्स को काफी फायदा मिलेगा जो अधिक कटऑफ के कारण काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए क्वालिफाइंग नहीं कर पा रहे थे. कटऑफ कम होने के बाद अब बड़ी संख्या में उम्मीदवार काउंसेलिंग के तीसरे राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल होंगे. एनबीइएमएस द्वारा जारी संशोधित मानकों के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों के लिए पात्रता को कम किया गया है. सामान्य और इडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पहले 50वें पर्सेंटाइल पर निर्धारित कटऑफ को घटाकर सात पर्सेंटाइल कर दिया गया है. इसके तहत अब इन वर्गों के लिए कटऑफ स्कोर 103 निर्धारित किया गया है. जनरल पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी राहत दी गयी है, जहां 45वें पर्सेंटाइल के बजाय अब पांच पर्सेंटाइल कम कटऑफ लागू किया गया है, जिससे स्कोर 90 हो गया है. एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानकों में सबसे बड़ी छूट दी गयी है. इन श्रेणियों के लिए अब 0 पर्सेंटाइल पर भी एडमिशन संभव होगा, जिसका कटऑफ स्कोर -40 तय किया गया है.कटऑफ में ये संशोधन, तीसरी काउंसेलिंग के लिए होंगे योग्य
-सामान्य/इडब्ल्यूएस : पहले 50वां पर्सेंटाइल : (800 में 276 अंक) अब 7वां पर्सेंटाइल (800 में 103 अंक)-सामान्य पीडब्ल्यूबीडी: पहले 45वां पर्सेंटाइल 800 में 255 अंक: अब पांचवां पर्सेंटाइल (800 में 90 अंक) वाले
-एससी/एसटी/ओबीसी (पीडब्ल्यूबीडी सहित) पहले 40वां पर्सेंटाइल: 800 में 235 अंक: अब 0वां पर्सेंटाइल (800 में -40 अंक) वाले15 जनवरी तक सीट छोड़ने का मौका
दरअसल हर साल नीट पीजी काउंसेलिंग के पहले और दूसरे राउंड के बाद भी देशभर के मेडिकल कॉलेजों में कई क्लीनिकल और नॉन-क्लीनिकल सीटें खाली रह जाती हैं. अब भी करीब 18 हजार पीजी की सीटें खाली हैं. इन खाली सीट को भरने के लिए कटऑफ अंक में गिरावट की गयी है. मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी ने राउंड-1 और राउंड-2 की सीटों को छोड़ने की सुविधा की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है. इसका उद्देश्य यह है कि छोड़ी गयी सीटें अगले राउंड के मुख्य पूल में शामिल हो सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

