संवाददाता, पटना फिटजी कोचिंग संस्थान के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने संस्थान को एक नोटिस भेजा है. नोटिस में पुलिस ने संस्थान के डायरेक्टर समेत सभी प्राथमिकी अभियुक्त से चार सवाल पूछते हुए पांच दिनों के अंदर जवाब भी मांगा है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने पूछा है कि क्या पटना में संस्थान का सेंटर बंद कर दिया गया है, अगर नहीं तो पढ़ाई क्यों नहीं हो रही?, क्या जिन बच्चों से पैसा लिया गया है तो उनका कोर्स पूरा हो गया है?, किस कारण से सेंटर बंद किया गया है?, संस्थान बच्चों का कोर्स कम्प्लीट कराने के लिए क्या करेगी. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में पुलिस की ओर से एक टीम गठित की गयी है, जो फिटजी से जुड़े शिक्षकों, कर्मियों से पूछताछ की है. दरअसल, पटना में फिटजी कोचिंग सेंटर को बंद किया गया है. इससे उसके छात्रों और परिजनों की परेशानी बढ़ गयी है. जांच के लिए बनायी गयी दो टीमें डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जांच के लिए दो टीमें बनायी गयी हैं. एक टीम स्टाफ से पूछताछ कर रही है. दूसरी टीम कोचिंग संस्थान के खाता को फ्रीज कराने में जुटी है. कोचिंग संस्थान के कई खाते हैं, जिनमें से 20 खातों को फ्रीज कराया जा चुका है. वहीं अगर समय पर नोटिस का जवाब नहीं मिलेगा तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. टीम को दिल्ली हेड ऑफिस भी भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है