11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, JDU ऑफिस की सुरक्षा कड़ी

Bihar Band: पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में NDA ने आज (गुरुवार) बिहार बंद बुलाया है. आज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक यानी 5 घंटे के लिए बिहार बंद रहेगा. बंद के दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

Bihar Band: पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में NDA ने आज (गुरुवार) बिहार बंद बुलाया है. आज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक यानी 5 घंटे के लिए बिहार बंद रहेगा. बंद के दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. बंद को देखते हुए कई सारे स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.

पैदल मार्च निकालेगी महिला मोर्चा

बीजेपी महिला मोर्चा इस बंद का नेतृत्व करेगी. बंद के दौरान पूरे बिहार में महिला मोर्चा की तरफ से मार्च निकाला जाएगा. पटना में भाजपा महिला मोर्चा धर्मशीला गुप्ता के नेतृत्व में मार्च निकलेगा. यह मार्च भाजपा दफ्तर से डाकबंगला चौराहा तक जाएगा. इसमें महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा के तमाम बड़े-बड़े नेता भी हिस्सा लेंगे.

पटना में तैनात 2000 से ज्यादा पुलिस

बंद को लेकर कांग्रेस और JDU ऑफिस की सुरक्षा कई कर दी गई है. पटना में 2000 से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. बता दें कि गत 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से PM मोदी की मां को गाली दी गई थी. जिसके बाद से भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीवान में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

बिहार बंद का असर कुछ जिलों में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. एनडीए कार्यकर्ता सीवान की सड़कों पर उतरे हैं. वाहनों का परिचालन बंद कराया गया है. एनडीए कार्यकर्ता दुकानों को बंद रखने के लिए सड़क पर उतरे हैं. यहां ऑटो का भी परिचालन बंद कर दिया गया है. वहीं, पटना के भी कुछ इलाकों में बंद का असर देखने को मिल रहा है. कई जगह ऑटो बंद करवा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: यात्रियों को तोहफा! बिहार के इस स्टेशन से हैदराबाद रूट पर चलेंगी 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel