Puja Special Train: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार के रक्सौल से हैदराबाद (चर्लापल्ली) रूट पर 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का परिचालन सितंबर महीने से दिसंबर 2025 तक किया जाएगा.
चर्लापल्ली से रक्सौल के लिए चलेगी ट्रेन
इस कड़ी में पहली ट्रेन (07007) चर्लापल्ली से रक्सौल के लिए 3 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक हर बुधवार को रवाना होगी. यह सीतामढ़ी स्टेशन पर तीसरे दिन सुबह 3:20 बजे पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल से चर्लापल्ली के लिए 5 सितंबर से 28 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार को दौड़ेगी.
चलेंगी 2 और ट्रेनें
त्योहारों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 2 और ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस कड़ी में ट्रेन संख्या 07051 चर्लापल्ली से रक्सौल के लिए 4 अक्टूबर से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल से चर्लापल्ली के लिए 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2025 तक हर मंगलवार को दौड़ेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर बिहार के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
मिली जानकारी के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों से सीतामढ़ी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के यात्रियों को दक्षिण भारत की यात्रा में सुविधा मिलेगी. इन ट्रेनों से पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और छात्रों को टिकट की किल्लत से राहत मिलेगी. बता दें कि दुर्गा पूजा व छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की विशेष तैयारी चल रही है. इस कड़ी में रेलवे बिहार के विभिन्न स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रही है.
इसे भी पढ़ें: अब अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, बिहार से चलने वाली इन 20 ट्रेनों में लगेगी यह तकनीक

