19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, बिहार से चलने वाली इन 20 ट्रेनों में लगेगी यह तकनीक

Bihar Train: उत्तर बिहार से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी, सप्तक्रांति, पवन एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस समेत कुल 20 ट्रेनों के 500 कोच को सीसीटीवी कैमरे व वीडियो निगरानी सिस्टम से लैस किया जाएगा. यह योजना ट्रेनों में क्राइम कंट्रोल के लिए बनाई गई है.

Bihar Train: उत्तर बिहार से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी, सप्तक्रांति, पवन एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस समेत कुल 20 ट्रेनों के 500 कोच को सीसीटीवी कैमरे व वीडियो निगरानी सिस्टम से लैस किया जाएगा. यह योजना ट्रेनों में क्राइम कंट्रोल के लिए बनाई गई है.

ट्रेनों में तस्करी व चोरी पर लगाम

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के यांत्रिक विभाग की देखरेख में सीसीटीसी कैमरों व वीडियो निगरानी सिस्टम के फिटमेंट व कमिशनिंग का काम किया जाएगा. इससे ट्रेनों में तस्करी व चोरी की घटना पर नियंत्रण किया जा सकेगा. रेलवे बोर्ड ने हाल ही में चरणबद्ध तरीके से सभी ट्रेनों के कोचों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. इस योजना के बारे में समस्तीपुर रेल मंडल ने एलएचबी रैक से चलने वाली सभी ट्रेनों में सीसीटीसी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है.

समस्तीपुर रेल मंडल को मिले कोचों में लगे हैं कैमरे

बता दें कि हाल ही में कोच फैक्ट्रियों से समस्तीपुर रेल मंडल को मिले कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन ट्रेन के कुछ कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने से पूरे ट्रेन की निगरानी नहीं हो पा रही है. साथ ही इस पर निगरानी के लिए सिस्टम विकसित नहीं हो सका है. अब रेलवे ने ट्रेनों के सभी कोचों में सीसीटीवी लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि इसी महीने टेंडर होने के बाद मुजफ्फरपुर, जयनगर, दरभंगा, रक्सौल व सहरसा कोचिंग डिपो से चलने वाली ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे ये ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी, सप्तक्रांति, पवन एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, पटना जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सरयू- यमुना एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस व जननायक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हाल ही में रेल पुलिस ने अपने 27 जवानों को बॉडी वार्न कैमरे दिए हैं. ट्रेनों के साथ-साथ ट्रेनों की सुरक्षा करने वाले जवान भी कैमरे से लैस हो चुके हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सेंट्रल सर्वर से कंट्रोल होंगे वीडियो कैमरे

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी एलएचबी ट्रेनों के कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगने से सेंट्रल सर्वर स्थापित होगा. इस सेंट्रल सर्वर से सीसीटीवी की निगरानी की जाएगी. ट्रेनों में यात्रियों के साथ मारपीट, छिनतई व चोरी की घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज की मदद से रेल पुलिस व आरपीएफ अपराधी तक पहुंच सकेगी. साथ ही महिला यात्री भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी. इसके अलावा ट्रेनों से हेरोइन, शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार से इस राज्य के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, टिकट की परेशानी होगी दूर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel